धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

बधाण गढ़ी के सयानों और कुरुड के पुजारियों ने तय किया नंदादेवी लोकजात कार्यक्रम

नंदा लोकजात होगी भव्य और दिव्य, मद्यपान पर रहेगा प्रतिबंध, पुजारियों का ड्रेस कोड भी निर्धारित

 

-महिपाल गुसाईं-

कुरूड /नन्दा नगर, 5 अगस्त। नंदा देवी लोकजात यात्रा 2024 को व्यवस्थित एवं पारम्परिक रूप से आयोजित करने के लिए रविवार को श्री नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ (नंदानगर) में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। लोकजात को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए नंदा देवी के पुजारियों एवं बधाण क्षेत्र के 14 सयानों, जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए।

गौरतलब है कि रविवार को बधाण पट्टी के देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ के 14 सयानों एवं जनप्रतिनिधियों का 40 सदस्यीय दल नंदा सिद्धपीठ कुरूड़ पहुंचा, जहां नंदादेवी के पुजारी गौड़ ब्राह्मणों के साथ पारंपरिक रूप से बैठक हुई। बैठक में पुजारियों के लिए विधिवत ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया।

बैठक में तय हुआ कि 2024 की लोकजात के दौरान पारंपरिक रूप से चलने वाली छंतोलियों को पुनः यात्रा में शामिल किया जाएगा। यह भी तय हुआ कि पुजारीगण कुर्ता, पाजामा एवं सर पर पगड़ी बांध कर चलेंगे।

यात्रा के दौरान मद्यपान को वर्जित रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।इस मौके पर बधाण के कई नंदा भक्तों ने अपनी ओर से छंतोलियां, धोती, कुर्ता, जैकेटों, पगड़ियों को भेट करने की बात कही। इस बैठक में यात्रा मार्ग के रास्तों को ठीक करने, पड़ावों में नंदा उत्सव के दौरान डोली के व्यवस्थित दर्शनों के लिए पड़ाव कमेटियों को जिम्मेदारी देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

इस मौके पर आगामी श्री नंदा राजजात यात्रा के लिए पूरे यात्रा रूट की कार्य योजना तैयार कर सरकार को भेजने की बात कही गई।
इस मौके पर कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन हटवाल, देवाल के पूर्व प्रमुख डी.डी. कुनियाल, बधाणगढ़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, संरक्षक त्रिलोक सिंह रावत, थराली के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत, शौर्य प्रताप सिंह रावत, सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत, सरपंच नारायण सिंह गुसाईं, प्रधान हीरा बोरा, प्रेम सिंह, मदन गुसाईं, राजेंद्र रावत, सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, प्रेमशंकर रावत, महिला मंगल दल देवराड़ा की अध्यक्ष गौरी देवी, थराली की पूर्व पार्षद सीमा देवी, माधवी देवी, कुरूड़ की प्रधान रेखा देवी, ममंद अध्यक्ष मंजू देवी, नंदादेवी के पुजारी योगेश गौड़, धनी राम गौड़, प्रकाश गौड़, कन्हैया प्रसाद गौड़, प्रकाश गौड़, सुनील गौड़, लक्ष्मी प्रसाद गौड़ सहित कई अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए।
———
आज घोषित होगा लोकजात कार्यक्रम

कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़ ने बताया कि श्री नंदा देवी लोकजात यात्रा 2024 का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। सोमवार को इस कार्यक्रम को सार्वजनिक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!