घरेलू गैस कनैक्शनों के सत्यापन के लिए शिविर लगाने की मांग
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 25 मई। विकास खंड मुख्यालय देवाल में इंडेन गैस सर्विस थराली एवं भारत गैस सर्विस नारायणबगड़ के द्वारा घरेलू गैस कनैक्शनों के सत्यापन के लिए शिविर लगाएं जाने की मांग को लेकर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा को देवाल क्षेत्र की जनता ने ज्ञापन भेजा है।
विधायक को भेजें ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों इंडेन एवं भारत गैस सर्विस के द्वारा घरेलू गैस उपभोक्ताओं का ई सत्यापन किया जा रहा हैं, इसके लिए उपभोक्ताओं को दोनों ही एजेंसियों के द्वारा अपने थराली एवं नारायणबगड़ के कार्यालयों में उपभोक्ताओं को मंगवाया जा रहा हैं।देवाल से इंडेन गैस सर्विस थराली की दूरी 10 से 60 किमी एवं भारत गैस एजेंसी नारायणबगड़ की दूरी 27 से 90 किमी तक पड़ रही उपभोक्ताओं को एजेंसी कार्यालयों तक पहुंचने के लिए तीन से चार वाहनों को बदल कर एजेंसियों तक पहुंचना पड रहा हैं। कहा है कि काफी संख्या में गैस कनेक्शन महिलाओं एवं वृद्धों के नाम पर हैं जोकि अकेले थराली एवं नारायणबगड़ जा पाने में असमर्थ हैं।
इसके अलावा देवाल क्षेत्र के ग्रामीण उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक नुकसान तो उठाना ही पड़ रहा हैं इसके साथ ही देवाल क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दो-दो दिन खर्च करने पड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं एवं नेताओं ने विधायक से देवाल में दोनों एजेंसियों के विशेष शिविर लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, मंडल महामंत्री युवराज बसेड़ा,देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत,कैल के प्रधान जीवन मिश्रा,देवसारी के क्षेपंस रमेश राम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के गौरव जोशी, प्रधान भवानी दत्त जोशी आदि के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन के संबंध में विधायक भुपाल राम टम्टा ने बताया कि इस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी थराली को देवाल में शिविर लगवाने के लिए संबंधित गैस एजेंसियों को निर्देशित करने के लिए पत्र लिखा है।