रिखणीखाल: द्वारी क्षेत्र में गैस आपूर्ति ठप, उपभोक्ता लकड़ी जलाने को मजबूर
–रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत –
रिखणीखाल प्रखंड के द्वारी क्षेत्र में एलपीजी गैस की भारी किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को दो-तीन महीनों से गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। स्थिति यह है कि ग्रामीण मजबूरन जंगलों से लकड़ी बीनकर चूल्हा जलाने को विवश हैं।
द्वारी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मैंदोला ने बताया कि कामाक्षी इंडेन गैस सर्विस, धुमाकोट से जुड़े उपभोक्ताओं को लंबे समय से गैस आपूर्ति नहीं की जा रही है। इस गैस एजेंसी पर क्षेत्र की लगभग 4-5 ग्राम पंचायतों की निर्भरता है, लेकिन शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने कई बार खाद्य पूर्ति अधिकारी धुमाकोट को भी अवगत कराया, लेकिन उनके निर्देशों का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। स्थिति यह है कि लोग गैस सिलेंडर के लिए दर-दर भटक रहे हैं और मजबूरी में लकड़ी जलाकर खाना बनाने को विवश हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि या तो इस गैस एजेंसी के कनेक्शन किसी अन्य एजेंसी में समायोजित किए जाएं या कामाक्षी इंडेन गैस सर्विस को सख्त निर्देश देकर नियमित गैस आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, ताकि लोगों को लगातार हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
इस दौरान विनोद मैंदोला, पूरण सिंह नेगी, प्रीतम सिंह नेगी सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
