ल्वाणी गांव में भू-धंसाव का निरीक्षण, स्थायी समाधान के लिए भूगर्भीय जांच के आदेश

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 21 अगस्त। पिछले 10 दिनों से भूस्खलन के कारण बंद पड़े थराली-देवाल-वांण राजमार्ग के किमी 26 पर स्थित ल्वाणी गांव में हुए भू-धंसाव का गुरुवार को विधायक भूपाल राम टम्टा ने पांच विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र का स्थायी समाधान निकालने के लिए तत्काल भूगर्भीय जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सामने गांव के विस्थापन की मांग उठाई। इस मौके पर विधायक ने हाटकल्याणी-बेराधार मोटर सड़क, जो पिछले 20 दिनों से बंद है, और देवाल- सुयालकोट-खेता मोटर सड़क के सुयालकोट स्लाइड जोन का भी निरीक्षण किया।
विधायक टम्टा के साथ निरीक्षण में उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र, सहायक अभियंता जे.के. टम्टा, सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता विवेक पुरोहित और लोनिवि पौड़ी से आए भूवैज्ञानिक शिव रोय शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ल्वाणी गांव के पास राजमार्ग की लगभग 100 मीटर लंबाई धंस चुकी है, जिससे वांण घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों का यातायात संपर्क पिछले 10 दिनों से तहसील मुख्यालय थराली से पूरी तरह कटा हुआ है।
विधायक ने लोनिवि अधिकारियों को तत्काल अस्थायी रूप से मार्ग खोलने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति से पीछे की ओर कटिंग कर सड़क खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। साथ ही विधायक ने पूरे ल्वाणी गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने के निर्देश भी प्रशासन को दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नीचे बहने वाले गद्देरे से लगातार कटाव होने के कारण पूरा गांव धंस रहा है। कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे उनके ढहने का खतरा मंडरा रहा है। विधायक ने आश्वासन दिया कि भूगर्भीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने के बाद सड़क का स्थायी ट्रीटमेंट और विस्थापन की कार्यवाही की जाएगी।
इसके बाद विधायक ने हाटकल्याणी-बेराधार मोटर सड़क का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को जल्द सड़क खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने देवाल- सुयालकोट- खेता मोटर मार्ग के किमी 16 पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, जो लंबे समय से समस्या ग्रस्त है और बार-बार बंद हो जाता है।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जे.के. टम्टा ने जानकारी दी कि इस स्लाइड जोन का स्थायी समाधान निकालने के लिए कोटेड़ा-मौपाटा मोटर सड़क से 1.5 किमी कटिंग कर पिंडर नदी पर 70 मीटर स्पान का पुल बनाकर नलधुरा गांव के पास देवाल- सुयालकोट- खेता सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये आएगी, जबकि सुयालकोट भूस्खलन का ट्रीटमेंट टीएचडीसी के अनुमान के अनुसार 50 करोड़ रुपये से अधिक का है।
निरीक्षण के दौरान देवाल के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र बागड़ी, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गड़िया, पूर्व जिपंस कृष्णा बिष्ट, उदेपुर प्रधान यशवंत गड़िया, झलिया के दलवीर दानू, पोखरगाढ़ के मोहन बिष्ट, भाजपा नेता लखन रावत, जितेंद्र बिष्ट, किशन गड़िया, युवराज बसेड़ा, भानू कुनियाल, भूपाल परिहार, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने भी ल्वाणी गांव में भू-धंसाव से प्रभावित मकानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक योगी कुंवर सहित अन्य राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।
