धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

ज्वाल्पा देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ : पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती सहित अनेक श्रद्धालु हुए शामिल

गजा, (टिहरी), 26 अक्टूबर (डीपी. उनियाल)। विकासखंड नरेंद्रनगर के पट्टी क्वीली, ग्राम दाबड़ा स्थित ज्वाल्पा देवी मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के पंचम दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँचकर माँ ज्वाल्पा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। महायज्ञ 22 अक्टूबर से आरंभ हुआ है और प्रतिदिन श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना हुआ है।

सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना और वैदिक अनुष्ठान आरंभ हो गए। आचार्य राजेश गैरोला, रविंद्र गैरोला, अमित कोठारी, सूरज विजल्वाण और विनोद नौटियाल के नेतृत्व में हवन कुंड में वेद मंत्रों के साथ हवन सम्पन्न हुआ। महायज्ञ में पहुंचे भक्तों ने देवी की डोली का माल्यार्पण कर दर्शन किए तथा देवी को पुष्प, फल, नारियल और श्रीफल अर्पित कर नमन किया।

महायज्ञ के मुख्य आयोजक चंडी प्रसाद सेमल्टी ने सपरिवार वेदमंत्रों के साथ देवी का आह्वान कर आराधना की।

इस अवसर पर नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती, भाजपा के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख ईश्वरी प्रसाद विजल्वाण, ग्राम प्रधान दाबड़ा सुरेश कोठारी, रोशन लाल सेमल्टी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, एल.एस. राणा, प्रिंस राणा, मादी राम सेमल्टी, प्रेम प्रकाश, मोहन लाल, सुमन सेमल्टी, नरेश, अजय, अतुल, योगेश, मस्तराम, जनार्दन प्रसाद, गणेश, मुकेश, अरविंद पुंडीर, सतीश कोठारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मंदिर परिसर में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण पूरे दिन बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!