Front Page

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गृह क्षेत्र पोखरी पहुँच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया

 

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपने गृह विकासखंड पोखरी पहुंचकर कार्यकर्त्ताओं के साथ ताली कसारी ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याये सुनी और उनके निवारण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने ताली में वस्ती के लोगों से सम्पर्क कर केंद्र और राज्य सरकार द्बारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके साथ ही गैस कनेक्शन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आयुष्मान कार्ड ,पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सम्पर्क कर उनका हालचाल जानकर उनकी समस्याये सुनी तथा अपने स्तर से उनके निवारण का ग्रामीणों को आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनता के लिए समर्पित होकर जनता के हितों के लिए पारदर्शिता के साथ काम कर रही है ।जिसमें भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है ।डबल इंजन की सरकार द्बारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जिसमें विचौलियो के लिए कोई जगह नहीं है ‌।पात्र व्यक्ति को ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

ताली कसारी ग्राम पंचायत में पहुंचने पर ग्रामीणों द्बारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट का ग्रामीणों द्बारा फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ भब्य स्वागत किया गया । ‌

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, डा मातवर रावत,भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, अवधेश रावत, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य वत्सला सती, पुष्पा चौधरी,रंजना रावत,भरत चौधरी,अमर सिंह रमेश चौधरी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!