नर्सिंग बेरोज़गार युवतियों पर अभद्रता के विरोध में महिला कांग्रेस का पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून, 9 दिसंबर। नर्सिंग बेरोज़गार युवतियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता और थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में आज उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और घेराव किया। विरोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नर्सिंग बेरोज़गार युवतियाँ भी शामिल रहीं।
पुलिस मुख्यालय के बाहर लगाए गए बैरिकेड पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने चढ़कर सरकार के खिलाफ नारे लगाए और उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया। इसके बाद पुलिस ने नर्सिंग बेरोजगार युवतियों और महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को गाड़ियों में भरकर एकता विहार छोड़ दिया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा—
“रोज़गार की मांग करने वाली बेटियों के साथ इस प्रकार का अपमानजनक और दमनकारी व्यवहार सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। धामी सरकार युवाओं की आवाज़ सुनने के बजाय उन पर शक्ति का दुरुपयोग कर रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है।”
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज कराया। रौतेला ने कहा कि नर्सिंग की छात्राएँ अपने अधिकारों और रोजगार की मांग कर रही थीं, लेकिन सरकार ने संवाद की जगह थप्पड़ों, धक्कों और अभद्रता का सहारा लिया। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि महिलाओं के प्रति सरकार की दमनात्मक मानसिकता को भी दर्शाता है।
महिला कांग्रेस की प्रमुख मांगें
1. दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए।
2. घटना की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए।
3. नर्सिंग के लंबित रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।
महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी हर उस बेटी के साथ खड़ी है, जिसके साथ अन्याय हुआ है, और उनके सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से गरिमा मेहरा दसौनी, आशा मनोरमा डोबरियाल, उर्मिला थापा, निधि नेगी, सुशीला शर्मा, पुष्पा पवार, अनुराधा तिवारी, अनीता सकलानी, रेखा ढींगरा, सेवादल से सावित्री थापा, मंजू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
