विधानसभा घेराव के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल, अस्पताल में हुयी भर्ती
देहरादून, 20 फरबरी। उत्तराखंड में यूसीसी के तहत लिव इन रिलेशनशिप को वैधता दिए जाने के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव किया। इस दौरान उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल हो गई।
हादसा तब हुआ जब भारी संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा की तरफ आगे बढ़ रहे थे, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया।इस दौरान पुलिस कर्मियों और महिला कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।वहीं अब महिला कांग्रेस ने इस बदसलूकी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।ज्योति रौतेला अस्पताल में भर्ती हो गयी हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि महिलाओं के हक की आवाज उठा रही ज्योति रौतेला के साथ पुलिस कर्मियों ने अमानवीय बर्ताव किया है,जिसके चलते वह काफी चोटिल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है ।उन्होंने घटना का फोटो वीडियो जारी करते हुए तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाही करने की मांग उठाई है।