गौचर हवाई पट्टी से एक व्यक्ति स्मैक समेत दबोचा गया
गौचर, 25 दिसंबर (गुसाईं)। पुलिस ने गौचर हवाई पट्टी से एक व्यक्ति को सात ग्राम से अधिक अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत रविवार देर शाम पुलिस ने गौचर हवाई पट्टी से अवैध स्मैक की तस्करी करने वाले पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर सात निवासी आलोक थपलियाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल को सात ग्राम से अधिक अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 58/2022 धारा 8/21 एन डी पी एस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि वह देहरादून से हैलीकॉप्टर के जरिए स्मैक लाकर रेलवे कंपनी में कार्यरत लोगों को ऊंचे दामों में बेचता था। उन्होंने बताया कि अवैध तस्करी में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ पहले भी कर्णप्रयाग थाने में अभियोग पंजीकृत हैं। इस अभियान में चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं के अलावा हेड कांस्टेबल दीवान सिंह,उकाडा के सुरक्षाकर्मी जगमोहन सिंह रावत आदि सामिल थे।
