Front Page

रिखणीखाल क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैँ खूंखार गुलदार, वीडियो में देखिए गुलदार की हरकत

–रिखणीखाल से प्रभूपाल की रिपोर्ट

रिखणीखाल, 17 अप्रैल। रिखणीखाल क्षेत्र में आज भी बाघ की हरकत देखी गयी। क्षेत्र के दूरस्थ गाँव भंगल्वाण से अनिल देवरारा ने जानकारी दी है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय व ऑगनबाडी केन्द्र से मात्र बीस मीटर की दूरी पर उनकी दुधारू गाय ( लैन्दी गाय) को बाघ (गुलदार) ने भरी दोपहरी में अपना शिकार बना लिया।

अनिल के अनुसार पशुओं के साथ उनके बच्चे थे, लेकिन बच्चे किसी तरह बच निकले।अब बाघ ने पैनो घाटी से ब्लाक मुख्यालय रिखणीखाल के आसपास भी अपनी हाजिरी दे दी है।ये गाँव भंगल्वाण पास ही पड्ता है।

इसी तरह बाघ ने ग्राम डला के आसपास भी पशुओ को घेरते देखा गया है।बाघ इसी इलाके में डेरा डाले हुआ है।

एक अन्य खबर में द्वारी – सिदधपुर सड़क मार्ग पर भी एक बाइक सवार पर झपटा मारा,बाइक सवार बाल बाल बचा।अभी भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सरकार के सभी प्रयास नाकाफी हो रहे हैं।अभी भी बड़ी दुर्घटना होने की पूरी सम्भावना बनी है।

प्रशासन को इस हालत में सख्त कदम उठाने होगें।लोगो का आना जाना दूभर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!