घर में युवक संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली, 30 नवंबर ( हरेंद्र बिष्ट)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक अपने ही घर में रस्सी से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखंड देवाल के सुदूरवर्ती गांव हरमल में रविवार को गांव के ही 30 वर्षीय युवक कमल सिंह गड़िया, पुत्र देव सिंह गड़िया, का शव उसके घर के एक कमरे में संदिग्ध हालात में लटका मिला। बताया गया कि घटना के समय युवक घर में अकेला ही रह रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को लटका देख तुरंत थराली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई दौलत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पूरा किया और ग्रामीणों की मदद से लगभग पांच किलोमीटर पैदल रास्ता तय कर शव को मुख्य मार्ग तक लाया। वहां से शव को वाहन द्वारा कर्णप्रयाग पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
