बकरियों की कीमत न लौटने पर व्यक्ति को पानी में डुबो कर मार डाला
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 22 मई। विकास खंड देवाल के अंतर्गत ऐरठा के गद्देरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले ऐरठा गांव के भजन राम की हत्या के आरोप में मौड़ा गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसी माह 6 मई को ऐरठा गांव के भजन राम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ऐरठा गांव के पास ही एक गद्देरे में मिला था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में मृतक की मृत्यु गला घोंटने से होने की जानकारी मिलने एवं मृतक के पुत्र भवन राम ने पुलिस को पुत्र 10 मई को एक नामजद तहरीर दी जिस पर थराली थाना पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया तो हत्या का मामला सामने आया।
थराली के थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक एवं तलौर पदमल्ला गांव के मौड़ा तोक निवासी महेंद्र सिंह पुत्र दलीप सिंह ने मृतक की हत्या पानी के तालाब में डुबोकर की। बताया कि 6 मई को मृतक एवं आरोपी ने ऐरठा में साथ शराब पी और उसके बाद दोनों तलौर गांव को चल दिए। आरोपी के बयानों के अनुसार 3 साल पहले मृतक भजन राम ने उसकी 10 बकरियां कही बेच दी थी और उसने उसके पैसे नही आम तौर पर पैसों के लेन-देन में दोनों के बीच विवाद होता रहता था। 6 मई को भी शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई इसी दौरान आरोपी महेंद्र सिंह ने मृतक को धक्का देकर गद्देरे के पानी के तालाब में फेंक दिया और करीब 15 मिनट तक उसी गरद को पानी में ही दबाए रखा जिससे भजन राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मामले में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह की विवेचना में हत्या के आरोप में आरोपी को उसके घर मौड़ा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनके साथ देवाल चौकी इंचार्ज विनोद सिंह रावत, कांस्टेबल राकेश एवं राजेश मौजूद थे।