माणा एवलांच हादसा : बर्फीले मलबे से 46 जीवित निकाले 4 की मौत, 5 की तलाश जारी
ज्योतिर्मठ, 02मार्च (कपरूवाण) । माणा हादसे के बाद लापता 5 श्रमिकों की ढूंढ खोज का कार्य रविवार को भी जारी है। जोशीमठ सेना हेलीपेड से सुबह 7बजे से ही हेलीकाप्टर ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अब तक 46मजदूर सुरक्षित है जबकि 4मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। शेष 5मजदूरों को खोजने के लिए सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ की टीमें जुटी है।
चमोली के जिलाधिकारी सुबह से ही सेना हेलीपेड पर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
रविवार को सेना के 7एवं एक प्राइवेट हेलीकाप्टर ऑपरेशन जिंदगी अभियान मे लगे हैं।