क्षेत्रीय समाचार

मनरेगा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 6 अगस्त। मनरेगा कर्मचारी संगठन देवाल ने मनरेगा कर्मियों को नियमित किए जाने की मांग को लेकर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं उपाध्यक्ष जलागम परिषद उत्तराखंड को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।


नियमितीनकरण की मांग को लेकर नेताओं को सौंपे ज्ञापनों में कहा गया हैं कि विगत 17 वर्षों से पूरे राज्य में मनरेगा के कार्यों के सम्पादन के लिए मनरेगा कर्मियों की मानदेय पर नियुक्ति की गई है। और नियुक्त कर्मी बेहतरीन तरीके से कार्यों का संपादन भी कर रहे हैं।

कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा हैं कि 10 साल की अवधि पूर्ण कर चुके संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए, जबकि मनरेगा कर्मियों को 17 वर्ष हो चुके हैं ऐसे में उनको भी नियमित किया जाना चाहिए।इस संबंध में दोनों नेताओं से
मुख्यमंत्री एवं ग्राम विकास मंत्री को उनकी पीड़ा से अवगत करवाने की मांग की जिस पर दोनों ही नेताओं ने कर्मियों की भावनाओं को सीएम एवं मंत्री के सम्मुख उठाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन में संगठन के रमेश गड़िया,भूपाल सिंह बिष्ट, जगदीश चन्द्र, तारिक मियां ,प्रमोद मिश्रा, कलम पटाकी ,रणजीत सिंह, कलम सिंह बिष्ट, विमला मिश्रा, अमर सिंह, लक्ष्मण सिंह, संजीव कठैत, रमाशंकर पाण्डे, नवल कुनियाल आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!