मोहन प्रसाद थपलियाल की पुण्य तिथि पर मैराथन दौड़ का आयोजन
ज्योतिर्मठ,10अक्टूबर ( कपरूवाण) । श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर “स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तपोवन”- (ढाक) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। क्षेत्र गणमान्य नागरिकों व जन प्रतिनिधियों ने स्व0थपलियाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर युवा खेल विकास समिति जोशीमठ द्वारा संस्थान में अध्यनरत छात्रों की बालक एवं बालिका वर्ग में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से अधिक अध्यनरत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ऋत्विक कम्पनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर राकेश डिमरी एवं साहित्यकार भगत सिंह राणा”हिमाद”ने मैराथन दौड़ का शुभारंभ कराया।
मैराथन दौड़ के बालक वर्ग में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले एवं बालिका वर्ग में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया, साथ ही संस्थान में चलने वाले 6 ट्रेडो से पास आउट होने वाले प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित साहित्यकार भगत सिंह राणा “हिमाद” को भी शॉल पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेेटकर सम्मानित किया गया।
युवा खेल विकास समिति के समीर डिमरी के संचालन मे हुई श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों एवं छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय श्री थपलियाल को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और उनके द्वारा समाज एवं क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर कैप्टन मदन सिंह, रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, भगत सिंह राणा “हिमाद”, प्रेम बल्लभ थपलियाल, कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल, स्वर्गीय श्री मोहन प्रसाद थपलियाल जी के जेष्ट सुपुत्र ओमप्रकाश थपलियाल, संस्थान के प्रभारी मनोज कुमार पुंडीर एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रही।