विवाहिता ने गौशाला मे फांसी लगाकर की आत्म हत्या
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 8 जुलाई । विकास खंड देवाल के अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव वांण में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर पुलिस को नहींं मिली है।
देवाल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद रावत ने बताया कि रविवार को वांण गांव के प्रेहरी मदन सिंह ने उन्हें पौने दस बजे गांव की एक 23 वर्षीय महिला रूपा देवी पत्नी कृष्णा सिंह के द्वारा अपनी गौशाला में गले में फंदा डालकर आत्म हत्या करने की जानकारी दी जिस पर उनके नेतृत्व में पुलिस दल सड़क के जगह-जगह अवरूद्ध होने के कारण देर सायं वांण पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर रात कर्णप्रयाग भेज दिया।जहां पर आज पोस्टमार्टम किया गया।
बताया कि मृतका का मायका नंदानगर के वादुक गांव में हैं। विवाहित ने 5 जुलाई की सुबह ही फांसी लगा ली थी। उसके बाद विवाहिता के ससुराल वाले वादुक गांव गए और वहां से मायके वालों को लेकर 6 जुलाई को वांण पहुंचे और 7 तारीख को पुलिस को सूचना दी।
बताया कि मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि उसका पति टूरिस्ट गाइड का कार्य करता हैं और इन दिनों गोविंद घाट में रह कर काम कर रहा है। बताया कि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित तहरीर नही दी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में जांच की जाएगी।