मर्तोलिया ने असिस्टेंट प्रोफेसर ( इतिहास विषय ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
ज्योतिर्मठ, 18 फरवरी।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के इतिहास विभाग में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया ने उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर ( इतिहास विषय ) की परीक्षा में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. मर्तोलिया की इस शानदार उपलब्धि पर समूचा पैनखंडा समुदाय सम्मानित और गौरवान्वित हैं ।
महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जी.के. सेमवाल सहित सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा डॉ. मर्तोलिया को असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की बधाई दी गई और आशा प्रकट की गई कि उनका चयन क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरणा बनेगा।
जोशीमठ नगर पालिका के अंतर्गत परसारी गाँव के निवासी डॉ. मर्तोलिया की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही सम्पन्न हुई। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय जोशीमठ से हाई स्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन से उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। डॉ. मर्तोलिया ने स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री क्रमशः डी.बी.एस. और डी.ए. वी. कॉलेज देहरादून से और *रोंगपा और रंग समुदायों के सामाजिक सांस्कृतिक परंपराओं पर* सन 2020 में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
महाविद्यालय परिवार सहित समूचे ज्योतिर्मठ के गणमान्य नागरिकों और जनसमुदाय ने डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।