वीर भूमि सवाड़ में 18वां अमर शहीद सैनिक मेला 7 दिसंबर से — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे उद्घाटन

— हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली, 5 दिसंबर। सैनिक परंपरा और शौर्य की निशानी वीर भूमि सवाड़ में 7 दिसंबर से तीन दिवसीय 18वां अमर शहीद सैनिक मेला आयोजित होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले के उद्घाटन के समय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, इसलिए प्रशासन उच्च सतर्कता मोड पर है।
सवाड़ का गौरवशाली सैन्य इतिहास
विकासखंड देवाल के सवाड़ गांव ने देश की रक्षा और स्वतंत्रता संग्राम में अपनी उल्लेखनीय भागीदारी के कारण सम्मान अर्जित किया है। इस गांव ने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर आधुनिक अभियानों तक अनेक बहादुर सैनिक दिए हैं। ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के अनुसार—
- प्रथम विश्व युद्ध (1914–1919): 22 योद्धाओं ने भाग लिया, जिनमें 2 शहीद हुए।
- द्वितीय विश्व युद्ध (1939–1945): 38 योद्धा शामिल रहे।
- चर्चित पेशावर कांड में 14 वीरों ने भागीदारी की।
- स्वतंत्रता संग्राम में 18 सवाड़ के योद्धाओं ने सक्रिय योगदान दिया।
- 1971 के युद्ध में 28 जवानों ने भाग लिया; एक ने शहादत दी।
- ऑपरेशन ब्लू स्टार में 15 वीरों ने हिस्सा लिया, जिसमें एक जवान शहीद हुआ।
वर्तमान में 128 लोग भारतीय सेना में तैनात हैं, 8 अर्धसैनिक बलों में सेवाएँ दे रहे हैं, तथा गांव में 85 भूतपूर्व सैनिक और 43 वीर नारी रहती हैं।
रविवार, 7 दिसंबर को आयोजन स्थल पर मौजूद सभी पूर्व सैनिक, अपने सैन्य तख्तों के साथ मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का स्वागत करने को तैयार हैं।
मेला आयोजन और तैयारियाँ
अमर शहीद सैनिक मेला समिति की बैठक समिति अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आयोजन की अंतिम रूपरेखा और जिम्मेदारी समितियों का गठन किया गया। स्वागत समिति, जलपान समिति, पांडाल समिति, संचालन समिति व अन्य व्यवस्थागत समितियाँ गठित की गईं और कार्यक्रम के सूत्र तय किए गए।
उद्घाटन कार्यक्रम (7 दिसंबर): मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर झंडारोहण और आर्मी बैंड की तान के बीच श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उसके बाद मुख्य पांडाल में दीप प्रज्वलन कर मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा। तीन दिनों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्व सैनिकों की परेड, शौर्य कथा-श्रृंखला और स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी।
बैठक में समिति संरक्षक धन सिंह धपोला, इंद्र सिंह बिहारी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह धपोला, केदार सिंह मेहरा, महामंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, सचिव महिपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह दानू, ग्राम प्रधान आशा धपोला, क्षेपंस दिलवर राम, विरेंद्र बिष्ट, प्रमोद धपोला, पान सिंह, महिपाल मेहरा, युवक मंगल दल अध्यक्ष पंकज बिष्ट, महिला मंगल दल अध्यक्ष नंदी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।
प्रशासन ने मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और चिकित्सा सहायक तंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोग इस कार्यक्रम को सवाड़ की समृद्ध सैन्य परंपरा का जश्न मानते हैं और मेले से गांव की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिलने की अपेक्षा जताई जा रही है।
