मांगें नहीं माने जाने पर पोखरी ब्लॉक के राशन डीलरों ने सौंपे सामूहिक इस्तीफे
पोखरी, 30 अगस्त (राणा)। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लम्बे समय से लंबित मांगों के निराकरण न होने से नाराज़ होकर शनिवार को ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चौधरी को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया। पोखरी ब्लॉक के विक्रेताओं की एक बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो सम्मानजनक मानदेय मिल रहा है और न ही समय पर भाड़ा और लाभांश दिया जा रहा है। एमडीएम और अन्नपूर्णा योजना से जुड़ा भुगतान भी लंबित है। इसके अलावा, पीओएस मशीनों में तकनीकी दिक्कतें लगातार आ रही हैं, जिससे वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है।
विक्रेताओं ने बताया कि पोखरी के दूरस्थ क्षेत्रों में डीलरों को वर्ष 2022 से राशन भाड़ा नहीं मिला है, जिस पर कई बार ध्यान दिलाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सरकार की उदासीनता से नाराज़ होकर सभी विक्रेताओं ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया। बैठक में दर्शन नेगी, भक्तदर्शन बुटोला, द्वारिका प्रसाद, रमेश राणा, देवेंद्र सिंह भंडारी, पुष्कर लाल, कुलदीप नेगी, प्रदीप नेगी, भीमराज सिंह, संदीप सिंह, नरेंद्र इस, राजभर सिंह, रामप्रसाद मिश्रा, दिनेश सिंह, ओमप्रकाश, मनोज भंडारी, कमल सिंह चौधरी, यतीश प्रसाद सहित अन्य डीलर मौजूद थे।
