मीनाक्षीनामा: 23-29 अक्टूबर 2023 : KNOW YOUR HOROSCOPE
BY- MEENAKSHI BISHT
मेष (Aries): इस सप्ताह आप व्यावसायिक व व्यक्तिगत, दोनों ही पक्षों में नई सांझेदारी आरम्भ करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।
जहाँ तक जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो का सवाल हैं आपको विशेष ध्यान देने, एवं परस्पर विचार -विमर्श कर भविष्य के दृष्टिगत लाभकारी व अच्छे निवेश के विषय में एकमत होने का परामर्श दिया जाता हैं।
विवाह की राह देख रहे व्यक्ति इस सप्ताह भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं। कुछ व्यक्ति इस सप्ताह वैवाहिक जीवन भी आरम्भ कर सकते हैं।
पेशेवर व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों को प्रभावित करने व सहयोगियों से आगे निकलने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
शुक्र व सूर्य कि स्थिति में होने वाले बदलाव के कारण घटित महापरिवर्तन योग इस सप्ताह आपके लिये शुभ हैं।
आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं।
आपको बच्चो पर भरोसा रखने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सप्ताह आप बच्चो से किसी खुशखबरी की अपेक्षा कर सकते हैं।
सरसरी तौर पर यह सप्ताह आपके लिये व्यस्तता से भरा होने वाला हैं।
वृषभ (Taurus): आपके व्यावसायिक जीवन के लिये इस सप्ताह का प्रथम भाग अत्यन्त उत्तम हैं।
आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में खर्चो पर नियंत्रण करने की सलाह दी जाती हैं, अन्यथा आपका पूरा बजट गड़बड़ा सकता हैं।
पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति सम्भावित हैं, परन्तु इसका कुछ हफ्तों में समाधान भी हो जायेगा।
मध्यम स्तर के प्रबन्धक अपने अन्तर्गत काम कर रहे व्यक्तियों की उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों को कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे, पर इसके लिये उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ेगी।
कामकाजी पेशेवरों के लिये अगले दो साल अत्यन्त महत्वपूर्ण व निर्णायक होने वाले हैं।
उच्च शिक्षा व नौकरी हेतु विदेश जाने की राह देख रहे व्यक्तियों को सफलता मिलेगी।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आप शाब्दिक व गैर- शाब्दिक दोनों ही प्रकार के संवाद से धन कमायेंगे।
सप्ताह के पहले भाग में आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा।
इस सप्ताह आपको बच्चो के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद से बचने की सलाह दी जाती हैं, क्योकि इससे कोई हल तो निकलने से रहा। इससे आपको तनाव के आलावा और कुछ मिलने से रहा। अतः वाद-विवाद की जगह बच्चो को रचनात्मक कामो में व्यस्त रखने का प्रयास करें।
धन के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा हैं।
आपको बुजुर्गो व रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा।
उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों को सफलता के लिये काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
कोई भी शुभ काम आरम्भ करने से पहले आपको पिता जी का आशीर्वाद लेने का परामर्श दिया जाता हैं।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपको जमीन- जायजाद के कारोबार से धन की प्राप्त होगी और साथ ही आप दीर्घकालीन लाभ के दृष्टिगत जमीन व घर में भी निवेश करेंगे।
इस सप्ताह आपका ध्यान परिवार, पिता व संपत्ति अर्जन पर केंद्रित रहेगा। आपको माता-पिता या सास- ससुर से उत्तराधिकार में जायजाद मिलने के योग बन रहे हैं।
नौकरीपेशा व्यक्ति कई कामों में व्यस्त रहेंगे और इस सप्ताह आपको कई नयी जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं।
इस सप्ताह आप वेतनवृद्धि व पदोन्नति की अपेक्षा कर सकते हैं।
सिंह (Leo): इस सप्ताह आप बातचीत व संवाद में व्यस्त रहेंगे और कुछ मसलो को ले कर आपका भाई- बहनो के साथ काफी विवाद भी हो सकता हैं।
व्यवसाय में दीर्घकालीन निवेश के योग बन रहे हैं। सांझेदारो व सहयोगियो के साथ रिश्ते लाभदायक व प्रगाढ़ होंगे। जीवनसाथी से आपको व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता व सहयोग मिलेगा और आपके व्यवसाय के मूल्य व साख में वृद्धि होगी।
आपको पिता के साथ सम्बन्ध सुधरने पर ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं। वैसे इस सप्ताह के अन्त तक पिता के साथ रिश्ते सामान्य हो जायेंगे और भाग्य आपका साथ देगा जिसका आपको फायदा मिलेगा।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिये यह अच्छा समय हैं, अतः आनन्द उठाइये।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा भोग-विलास पर खर्च करेंगे और इस से आपका बजट बिगड़ जायेगा।
आपके कुछ शत्रु व प्रतिद्वंदी आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकते हैं, परन्तु उनके यह प्रयास सफल नहीं होंगे और आप कुछ भी कर के शत्रुओं व प्रतिद्वंदियों की चाल का सामना करेंगे और उनको नियंत्रण में कर पायेंगे और विजयी होंगे।
यदि आप उत्तराधिकार से जुड़े मसलो के निस्तारण की राह देख रहे हैं, तो अभी के लिये आपको धैर्य बनाये रखने की सलाह दी जाती हैं क्योकि इन मसलो को निपटने में अभी एक-दो सप्ताह का समय लग सकता हैं।
वैसे उत्तराधिकार में घर या जमीन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।
तुला (Libra): आने वाले सप्ताहों में आपको व्यवसाय में लाभ होगा और आप विगत में किये गये निवेश पर मुनाफा कमा पायेंगे। इस के साथ ही इस समय में आप लम्बे समय से फंसा हुवा अपना पैसा भी वापस पायेंगे।
अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
यह समय जीवनसाथी, परिवारजनों, मित्रो व रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती व समय बिताने के लिये सर्वथा उपयुक्त हैं।
बच्चे पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देंगे और गम्भीर रहेंगे। आप उनसे बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा रख सकते हैं। बच्चो के साथ आपके सम्बन्ध सुधरेंगे और प्रगाढ़ होंगे।
नौकरीपेशा व्यक्ति इस सप्ताह वेतनवृद्धि व पदोन्नति की अपेक्षा कर सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आप अपने पेशे या नौकरी से असन्तुष्ट या खिन्न हो सकते हैं।
घर का माहौल नीरस बना रहेगा और किसी तरह का तनाव व्याप्त रहेगा। वैसे आपको ज्यादा चिंता न करने और अपने व्यवहार को संयत व सामान्य बनाये रखने व स्थितियों का संयम से सामना करने का परामर्श दिया जाता हैं।
अगर आप जमीन जायजाद में निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह समय उपयुक्त हैं।
इस सप्ताह आपके शत्रु व प्रतिद्वंदी नियंत्रण में रहेंगे।
साथ ही आपको इस सप्ताह ढेर सारा पैसा खर्च करने के लिये तैयार रहना चाहिये।
आने वाले समय में आपको बच्चो पर विशेष ध्यान देने का परामर्श दिया जाता हैं, बहुत संभव हैं कि वह कोई मुसीबत मोल ले लें या फिर किसी परेशानी में उलझ जायें। अतः उनके संपर्क में रहें, संवाद बनाये रखे और साथ ही उनकी गतिविधियों का लेखा – जोखा रखे।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आप बच्चो से कोई खुशखबरी मिलने की अपेक्षा कर सकते हैं।
आप किसी विषय को लें कर गम्भीर संवाद, आदान-प्रदान, लेखन व प्रकाशन में व्यस्त रहेंगे।
भाग्य आपका साथ देगा और इस सप्ताह आपको मुनाफा होगा। अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में आपको रिश्तेदारों व मित्रो का सहयोग मिलेगा। पिता के साथ सम्बन्ध सुधरेंगे और वह आपका साथ देंगे।
उच्च शिक्षा या शोध में लगे व्यक्तियों को उनके हर काम में सफलता मिलेगी। आप नौकरीपेशा हो या फिर व्यवसायी, दोनों ही स्थितियों में इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी व लाभ होगा।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह समय व भाग्य आपका साथ देगा और इस सप्ताह के बाद किये जा रहें सभी कार्यो में आपको सफलता मिलेगी।
आने वाले समय में परिवार में शांति बनी रहेगी।
उच्चाधिकारियों द्वारा एक साथ कई जिम्मेदारियों से लाद दिये जाने के कारण नौकरीपेशा व्यक्तियों को इस सप्ताह काम के दबाव का सामना करना पड़ेगा।
काम का यह दबाव व उससे जुड़े तनाव आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी डाल सकते हैं। अतः आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने और संतुलन बनाये रखने के लिये प्राणायाम व ध्यान के लिये समय निकलने का परामर्श दिया जाता हैं।
कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आप सहयोग व सांझेदारी से लाभ होगा। हालाँकि आपको पिता के परामर्श पर ध्यान देने और तदनुसार योजना बनाते हुवे काम करने का परामर्श दिया जाता हैं। इसकी अनदेखी भरी भी पड़ सकती हैं। पर पिता के आशीर्वाद से आपको व्यवसाय में निश्चित ही लाभ होगा।
इस सप्ताह आपके आचार-व्यवहार, बातचीत व संवाद के तरीके में सकारात्मक सुधर आयेगा और इसके कारण भाई- बहनो के साथ आपके सम्बन्धो में सुधार स्पष्ट दृष्टिगत होगा।
बच्चे पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देंगे और गम्भीर रहेंगे। आप उनसे बेहतर प्रदर्शन व सफलता की अपेक्षा रख सकते हैं। बच्चो के साथ आपके सम्बन्ध सुधरेंगे और प्रगाढ़ होंगे।
रिश्तेदार व मित्र आपको सफल बनाने के लिये सहयोग देंगे।
मोटा- मोटा कहें तो यह सप्ताह आपके लिये अच्छा हैं।
मीन (Pisces): इस सप्ताह आपको विपरीत महापरिवर्तन योग का लाभ मिलेगा और कुछ तनाव के बाद आपको लाभ मिलेगा।
इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य से जुड़े विकारो से निजात मिलेगी।
अगर विदेश जाने की सोच रहें हैं तो, निकट भविष्य में विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं।
अगर बड़े फायदे पर ध्यान हैं, तो फायदा आपकी अपेक्षा से कही कम होगा।
आने वाले समय में आपकी राशि में राहु के प्रभाव के कारण आपका जीवन उथल-पुथल से भरा रहेगा। अतः आपको शांति बनाये रखने, संयत रहने और विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती हैं। आने वाले 18 महीनो के लिये यही आपकी सफलता का राज रहने वाला हैं।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
(The post मीनाक्षीनामा: 23-29 अक्टूबर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)
