मीनाक्षीनामा: 6 – 12 नवम्बर : 2023 KNOW YOUR HOROSCOPE
मेष (Aries): इस सप्ताह के लिये आपको अपने जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद के साथ ही लड़ाई-झगड़े के लिये तैयार रहते हुवे, बहस व विवाद को यथासम्भव टालने और अपने व्यवहार व भाषा को संयत बनाये रखने की सलाह दी जाती हैं।
व्यवसाय में सांझीदारो के साथ भी इस सप्ताह आपके सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। अतः आपको सोच-विचार कर फैसले लेने, जल्दबाज़ी न करने व अपने व्यवहार को संयमित बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं। आपके जल्दबाज़ी में व बिना सोच-विचार के लिये गये फैसलों से प्रतिद्वंदियों के साथ ही शत्रुओं का फायदा होना तय हैं। अतः व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को प्रतिद्वंदियों व शत्रुओं को अपने ऊपर हावी न होने देने के साथ ही पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती हैं।
कामकाजी व्यक्ति इस सप्ताह काफी मेहनत करेंगे और उन्हें इसका फायदा भी मिलेगा।
आने वाले एक-डेढ़ साल में आप विदेश जा सकते हैं। नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों को विदेश से कोई आकर्षक प्रस्ताव मिल सकता हैं।
आयात-निर्यात के धंधे में लगे व्यक्तियों को इस सप्ताह लाभ होगा।
वृषभ (Taurus): इस सप्ताह आपके बच्चे आपके सिरदर्द का मुख्य कारण होंगे – न ही वो आपकी सुनेंगे, न आपका कहा करेंगे और न ही पढ़ाई-लिखाई में मन लगायेंगे। आपको बच्चो से जुड़े मसलो के लिये समय निकालने, उनके साथ समय व्यतीत करने व संवाद बनाये रखने और उनके साथ मित्रवत व्यवहार करने का परामर्श दिया जाता हैं।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को इस सप्ताह उनकी अपेक्षानुसार फायदा नहीं मिल पायेगा।
इस सप्ताह विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता हैं।
आपके ग्यारहवे भाव में राहु की उपस्थिति आपके लिये बेहतर फलदायक हैं। यह समय धन-धान्य व लाभ की दृष्टि से अच्छा हैं। अचानक लाभ होने के योग बन रहे हैं।
कामकाजी व्यक्तियों के लिये वेतनवृद्धि व पदोन्नति के योग बन रहे हैं और यह सप्ताह उनके लिये अच्छा हैं।
नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों को कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में लगे व्यक्ति अच्छे परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह किसी बात को ले कर बच्चो के साथ गरमागरम बहस होने की सम्भावना हैं। अतः आपको संयत बने रहने व विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
आपको जमीन-जायजाद या वाहन की खरीद-फरोख्त से जुड़े फैसलों को कुछ समय के लिये ठन्डे बस्ते में पड़े रहने देने की सलाह दी जाती हैं।
दसवे भाव में राहु की उपस्थिति सबका ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगी।
काम-काज में आपके उत्तरदायित्वों में बढ़ोत्तरी होगी।
बृहस्पति के प्रताप से इस सप्ताह आपको विगत में किये गये निवेश का फायदा होगा।
उच्च शिक्षा या शोध में लगे लोगो के लिये समय मुफीद हैं, और इसका फायदा उठा कर वह अपने काम को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
अभी के लिये आपको अपने सहज ज्ञान का अनुसरण करने का परामर्श दिया जाता हैं। सच मानिये ऐसा करने से आपको नुकसान नहीं होगा।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह के लिये आपको सम्भावित मन-मुटाव व लड़ाई-झगड़े के दृष्टिगत भाई-बहनो के साथ सीमित व संयमित संवाद करने का परामर्श दिया जाता हैं।
आपको विशेष रूप से माता जी के साथ सम्बन्ध सुधरने के लिये समय निकलने के साथ ही माता जी सहित परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद से बचने की सलाह दी जाती हैं।
इस सप्ताह आपकी अपेक्षाये व आकांक्षाये उड़ान भर सकती हैं, और आप पिता जी से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा कर सकते हैं।
इस सप्ताह आप भाग्य में अचानक परिवर्तन महसूस कर सकते हैं।
कामकाजी व्यक्तियों को इस सप्ताह कुछ राहत मिलेगी, और वह फिर से काम का आनन्द उठाना शुरू कर सकते हैं।
इस सप्ताह उत्तराधिकार से आपको फायदा होने के योग बन रहे हैं।
सिंह (Leo): इस सप्ताह भाई-बहनो के साथ सम्बन्धो के उतार-चढ़ाव घर की शांति में व्यवधान डाल सकते हैं। अतः आपको भाई-बहनो के साथ सीमित व संयमित संवाद करने का परामर्श दिया जाता हैं।
आठवे भाव में राहु की उपस्थिति से आपको इस सप्ताह स्वास्थ्य सम्बन्धित विकारो का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः आपको स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखने के साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना के निराकरण के लिये वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती हैं।
व्यवसाय को बढ़ाने के लिये गये फैसलों से आपको लम्बी समयावधि में लाभ होगा, और भाग्य आपके पेशे को आगे ले जाने में सहायता करेगा।
पिता जी को स्वास्थ्य लाभ होगा, और आपके उनके साथ सम्बन्धो में सुधार आयेगा।
आध्यात्मिक गतिविधियों में लगे व्यक्तियों को इस सप्ताह लाभ होगा।
उच्च शिक्षा या शोध में लगे लोगो के लिये समय मुफीद हैं, और इसका फायदा उठा कर वह अपने काम को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
इस सप्ताह आप भारी आर्थिक लाभ की अपेक्षा कर सकते हैं।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ ही सगे सम्बन्धियों के साथ रिश्तो में सम्भावित कड़वाहट के दृष्टिगत किसी भी प्रकार के विवाद से बचने, अपने आचार-व्यवहार को संयत बनाये रखने व यथासम्भव उनकी अपेक्षानुसार काम करने की सलाह दी जाती हैं।
साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य का खयाल रखने की भी सलाह दी जाती हैं क्योकि बदल रहा मौसम आपके लिये परेशानी का सबब बन सकता हैं। वैसे इस सब का जल्द ही निदान हो जायेगा और यह परेशानी लम्बे समय तक नहीं रहेगी, पर फिर भी सावधानी करने में कोई नुकसान नहीं हैं। अतः ठण्ड के साथ ही ठंडा खाने-पीने से भी परहेज करें।
इस सप्ताह काम-काज से जुड़ी गतिविधियों को ले कर आपको कुछ ज्यादा ही अपेक्षाये हो सकती हैं, और इनके पूरा न होने से आप निराश भी हो सकते हैं। अतः अपेक्षाओं को व्यवहारिकता के अनुरूप रखते हुवे सदमे से बचने की सलाह दी जाती हैं।
इस सप्ताह आपकी रूचि आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ बढ़ सकती हैं, और सम्भव हैं कि आप इनके लिये नियमित रूप से समय निकालना भी शुरू कर दे।
इस सप्ताह आप अचानक धन प्राप्त होने की अपेक्षा कर सकते हैं।
तुला (Libra): अगर आप अविवाहित हैं, तो इस सप्ताह विवाह के योग बन रहे हैं।
अप्रत्याक्षित व फिजूल का खर्च इस सप्ताह आपका बजट बिगाड़ सकता हैं।
वैसे इस सप्ताह आप अपने बच्चो के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन के साथ ही उनसे पढ़ाई-लिखाई में अच्छा करने की अपेक्षा कर सकते हैं।
अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो इस सप्ताह आप राहत व बेहतरी की अपेक्षा कर सकते हैं।
इस सप्ताह आप अपने शत्रुओ व प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ेंगे।
आने वाले समय में जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो में सुधार आयेगा।
कामकाजी व्यक्तियों के लिये सप्ताह अच्छा हैं; वह काम का मजा लेंगे और साथ ही उन्हें कोई महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व भी मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपको बच्चो से अनेको अपेक्षायें रहेंगी। सच में यह बच्चो के लिये समय निकालने और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का समय हैं।
वैसे तो इस सप्ताह आप घर-गृहस्थी से जुड़े कई कामो में व्यस्त रहेंगे, पर साथ ही आप विदेश भ्रमण की योजना भी बना सकते हैं।
साथ ही इस सप्ताह कई बेबात के खर्चे भी सामने आ सकते हैं। वैसे इस सप्ताह अप्रत्याशित आर्थिक लाभ के भी योग बन रहे हैं।
रिश्तेदार व मित्र आपकी भावनाओ को ठेस पहुंचा सकते हैं। अतः आपको गरिमा के साथ स्थितियों का सामना करने के लिये मानसिक रूप से तैयार रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
आप निकट भविष्य में जमीन – जायजाद खरीद सकते हैं।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने उत्तरदायित्वों व पदनाम से असंतुष्ट रहेंगे।
धनु (Sagittarius): अगर आप वाहन या जमीन – जायजाद खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसके लिये कुछ ज्यादा ही खर्च करना पड़ेगा और इस से आपका बजट बिगड़ भी सकता हैं।
इस सप्ताह परिवार में नये सदस्य का आगमन हो सकता हैं।
विद्यार्थियों के लिये यह समय अच्छा हैं। वह पढ़ाई- लिखाई में मन लगायेंगे और परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करेंगे।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने उत्तरदायित्वों व पदनाम से असंतुष्ट रहेंगे। फिर भी वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं।
अगर अपने विगत में निवेश किया हैं, तो मुनाफा लेने के लिये यह समय मुफीद हैं।
मकर (Capricorn): तीसरे भाव में राहु की उपस्थिति के साथ यह समय आपके लिये अत्यन्त शुभ व लाभदायक हैं। सच कहें तो आप लम्बे समय से इसी वक्त का इंतजार कर रहे थे।
इस सप्ताह आपको घर-परिवार के साथ हँसी-ख़ुशी समय बिताने का मौका मिलेगा।
आपको नौकरी के कई बेहतरीन प्रस्ताव मिल सकते हैं और साथ ही आपको सम्मान व पुरुस्कार भी प्राप्त हो सकते हैं। इस सप्ताह कामकाज में आपका दबदबा रहेगा।
इस सप्ताह आप काफी धन प्राप्त होने की अपेक्षा कर सकते हैं।
उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्ति हालाँकि अपनी प्रगति से असंतुष्ट रहेंगे।
कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह परिवार के सदस्यों के साथ सम्बन्धो में खटास आ सकती हैं। आपको सम्बन्धो को फिर से सामान्य बनाने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ सकती हैं। अतः आपको सावधानी बरतने और संयत रहते हुवे सम्बन्धो में कड़वाहट ला सकने वाली स्थितियों को यथासम्भव टालने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह आपको भाई-बहनो के साथ हँसी-ख़ुशी समय बिताने का मौका मिलेगा।
आपको स्वास्थ्य व साफ-सफाई का विशेष खयाल रखने की सलाह दी जाती हैं। विशेष रूप से महिलाओ को जरा सी भी परेशानी होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह पिता के साथ सम्बन्ध काफी बिगड़ सकते हैं। अतः आपको उनके साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतने का परामर्श दिया जाता हैं।
उच्च शिक्षा या शोध के सिलसिले में विदेश जाने की योजना बना रहे व्यक्तियों को निराशा का सामना करना पड़ सकता हैं।
मीन (Pisces): इस सप्ताह आपको विदेश से जुड़े कारोबार व व्यक्तियों के माध्यम से लाभ होने के योग बन रहे हैं। साथ ही आप इस सप्ताह छुट्टिया मनाने के लिये विदेश जाने की योजना बनाने के साथ ही विदेश में नौकरी करने पर विचार कर सकते हैं।
परिवार में शांति बनाये रखने के लिहाज से आपको जीवनसाथी के साथ बहस से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
साथ ही आपको इस सप्ताह कोई नया काम-धंधा आरम्भ न करने का मशवरा दिया जाता हैं। व्यवसाय में इस सप्ताह आशा के अनुरूप लाभ नहीं होगा।
कोर्ट-कचहरी में उत्तराधिकार की लड़ाई लड़ रहे व्यक्तियों को अभी धैर्य बनाये रखने की सलाह दी जाती हैं।
राहु की उपस्थिति के कारण आपको स्वयं से काफी ज्यादा अपेक्षायें हो सकती हैं। परन्तु आपको जमीनी हकीकत को ध्यान में रख कर ही कोई फैसला करने का परामर्श दिया जाता हैं।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
(The post मीनाक्षीनामा: 6 – 12 नवम्बर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)
