लोकजात यात्रा के दौरान मंदोली राइडर्स क्लब के स्वयंसेवियों ने सेवाभाव से बटोरी वाहवाही
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 9 सितम्बर। मंदोली राइडर्स क्लब देवाल के 50 से अधिक स्वयं सेवक बच्चों और महिलाओं के द्वारा नंदादेवी लोकजात यात्रा के दौरान स्वागत, भंडारे, भजन-कीर्तन में सक्रिय भूमिका की क्षेत्र में खूब सराहा की जा रही है।
नंदादेवी लोकजात यात्रा 2024 के मंदोली क्षेत्र में पहुंचने पर क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में क्लब के प्रमुख सदस्य कोमल, अनुष्का, कमला देवी, कलावती, भावना, भारती देवी, भागीरथी देवी, सीता देवी, करिश्मा, अंशु देवी, सृष्टि, रवीना, राहुल पंचोली,सौरभ पंचोली, सचिन, विक्रम फर्स्वाण आदि ने यात्रा में शमिल नंदा भक्तों का भव्य रूप से स्वागत करने के साथ ही क्षेत्र में लगे भंडारों में सक्रिय भूमिका निभाई।
इसके अलावा उन्होंने नंदा की स्तुति भजनों के गायन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के संस्थापक बिष्ट ने बताया कि पिछले एकओ साल से क्लब से जुड़े सदस्यों के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा निभाई जा रही हैं।जिस तरह से नंदा जात के दौरान क्लब से जुड़े बच्चों एवं महिलाओं ने भूमिका निभाई उसकी यात्रा में शामिल यात्रियों ने जमकर सराहना की।