मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के मंदिर में घुसने से मची हड़कंप
पोखरी, 25 नवंबर (राणा)। पोखरी थाना क्षेत्र के ग्राम बल्ली में मंगलवार दोपहर एक युवक द्वारा मंदिर परिसर में अनियंत्रित रूप से प्रवेश कर तेज आवाज़ में घंटियां बजाने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची।
प्रभारी थानाध्यक्ष रुकम सिंह नेगी के अनुसार ग्राम बल्ली के एक स्थानीय व्यक्ति ने थाना हाजा पर सूचना दी थी कि एक युवक मंदिर में घुसकर घंटियां निकालने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल भेजा गया और युवक को मंदिर परिसर से हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
थाने में पूछताछ के दौरान युवक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। इसी बीच उसके परिजन और ग्रामवासी थाने पहुँचे, जिन्होंने युवक की पहचान अमन (23 वर्ष), पुत्र गोपाल नाखोलिया, निवासी ग्राम नाखोलियाना, थाना पोखरी के रूप में की। परिजनों ने बताया कि अमन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका उपचार चल रहा है। वह सुबह घर से बिना बताए निकल गया था।
ग्रामवासियों ने भी युवक के व्यवहार को देखकर बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच में यह साफ हुआ कि युवक द्वारा किसी भी प्रकार की चोरी का प्रयास नहीं किया गया था। तेज आवाज़ में घंटियां बजाते समय एक घंटा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे गलतफहमी पैदा हुई।
ग्रामवासियों और परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसके परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया।
