सुरक्षा

56 मेधावी जवान भारतीय सेना के कमीशंड अफसर बने, IMA में भव्य पिपिंग सेरेमनी

The Special List-38 Course consists of soldiers who have already served in the Indian
Army before undergoing officer training. Their previous experience in field units was reflected in
their high standards of discipline, commitment and conduct during their training at IMA. The
structured training programme at the Academy further enhanced their leadership skills,
operational understanding and administrative proficiency, preparing them for the responsibilities
they will now assume as commissioned officers.

देहरादून, 06 दिसंबर.  भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में आज एक गौरवशाली पल देखने को मिला जब स्पेशल लिस्ट-38 कोर्स के 56 जवान (सिपाही/सैनिक) ने कठिन प्रशिक्षण पूरा कर रैंक्स से सीधे अफसर बनने का सपना साकार किया। ये सभी पहले भारतीय सेना में वर्षों तक सैनिक के रूप में सेवा दे चुके हैं और आज वे शानदार सैन्य परंपराओं के साथ कमीशंड अफसर बन गए।

समारोह में अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह, AVSM, YSM, SM ने नव-अफसरों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सैनिक से अफसर बने हैं। आपका फील्ड का अनुभव, जमीनी हकीकत का ज्ञान और जज्बा सेना को और मजबूत बनाएगा। व्यावसायिकता, ईमानदारी और देशसेवा के मूल्यों को हमेशा ऊँचा रखें।”

खास बात – जवान से अफसर तक का सफर ये 56 जां नए अफसर पहले जवानों के रूप में सीमा पर, जंगलों में, आतंकवाद-विरोधी अभियानों में डटकर देश की सेवा कर चुके हैं। उनका फील्ड अनुभव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। IMA के कठोर प्रशिक्षण ने उन्हें नेतृत्व, रणनीति और कमान की बारीकियाँ सिखाईं। अब ये जवान-अफसर अपनी यूनिटों में व्यावहारिक ज्ञान और परिपक्वता लेकर जाएंगे।

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु

  • कमांडेंट गोल्ड मेडल : जूनियर अंडर ऑफिसर कुलबीर कुमार
  • कमांडेंट सिल्वर मेडल : ऑफिसर कैडेट अनंत पांडेय

परेड ग्राउंड पर जब इन 56 नए अफसरों के कंधों पर स्टार्स लगाए गए, तो तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!