क्षेत्रीय समाचार

जोशीमठ में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम की स्वीकृति पर खुशी की लहर

 

जोशीमठ, 4 अक्टूबर (कपरूवाण)। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम खोले जाने की मांग पर केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया है। सांसद बलूनी ने आग्रह किया है कि स्वीकृत मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण जोशीमठ के रविग्राम में किया जाए।

सांसद का पत्र प्राप्त होने की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा खेल विकास समिति के पदाधिकारियों ने आतिशबाजी कर तथा मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।

गौरतलब है कि इस वर्ष हुए नगर पालिका चुनावों के दौरान पार्टी प्रत्याशी सुषमा डिमरी के समर्थन में आयोजित सभा में सांसद बलूनी ने जोशीमठ में मिनी स्टेडियम की घोषणा की थी। अब उस घोषणा के पूर्ण होने पर पूरे पैनखंडा क्षेत्र में उत्साह और प्रसन्नता की लहर है।

नगर भाजपा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में आतिशबाजी और खुशी जताने वालों में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं विजय कपरूवाण, पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती, महामंत्री समीर डिमरी, जिला मंत्री प्रवेश डिमरी, युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा, कोषाध्यक्ष ललित थपलियाल, सूरज भुजवान, सभासद प्रदीप पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवती प्रसाद नंबूरी, बद्री प्रसाद बगवाड़ी, सुभाष डिमरी, श्रीराम डिमरी, नगर उपाध्यक्ष अनिल सकलानी, सुखदेव महिपाल, पूर्व निदेशक मुकेश कुमार, शुभम रावत, नगर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी साह, नगर मंत्री अंजू फरसवाण, गौरव नंबूरी, कांता साह, बबली राणा, सुषमा डिमरी, लता भुजवान, सुमेधा भट्ट, विजया ध्यानी और वेजयंती कुइयाल सहित अनेक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!