बद्रीनाथ उप चुनाव : मंत्री धनसिंह बोले भाजपा प्रत्याशी जीतेगा तो विकास करेगा और विपक्षी जीता तो केवल धरने देगा
पोखरी, 3 जुलाई (राणा)। यहाँ गोल मार्केट पोखरी में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के समर्थन में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा ही सामूहिक और सबका विकास कर सकती हैं ।
धनसिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस तो केवल बरगलाने का कार्य करती है । राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गढ़वाल लोक सभा सदस्य अनिल वलूनी को जिताने के लिए बड़ा त्याग कर अपनी विधायकी और कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ।इसलिए हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि आगामी 10 जुलाई को होने वाले बद्रीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भण्डारी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधान सभा में भेजे। जिससे बद्रीनाथ विधान सभा का चहुंमुखी विकास किया जा सके ।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह बोले कि विपक्ष का विधायक केवल धरना ही दे सकता है ।भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है । इसलिए भाजपा प्रत्याशी का उप चुनाव जीतना जरूरी है।
महिला सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव ने की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी ।
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा,नगर अध्यक्ष बीरेंद्र राणा , दमयंती रतूणी ,सुमन जमलोकी , रमेश चौधरी,बीरेनद्रपाल भण्डारी, राकेश जोशी,आशा डिमरी ,रंजना रावत, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, लक्षमी देवी, पुष्पा चौधरी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,डा मातवर रावत, राधारानी रावत, पुष्पा पंत , माहेश्वरी नेगी, वाचस्पति सेमवाल, जगमोहन रावत ,सुमन जमलोकी , सन्तोष चौधरी, दिगपाल नेगी, दिनेश रडवाल, सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की महिलाएं मौजूद थे । संचालन प्रियाजलि पंत ने किया।