यमकेशवर से भगायी गयी नाबालिग दीनानगर, पंजाब से बरामद , अपहर्ता को भेजा गया जेल
कोटद्वार, 26 सितम्बर ( शिवाली )। यमकेश्वर पुलिस ने गुमशुदा स्थानीय नाबालिग लड़की को दीनानगर, पंजाब से बरामद करने के साथ ही उसके अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपहर्ता पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला भी पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद ग्राम कांडा तोक, लतडियाधूर, थाना यमकेश्वर निवासी अभियुक्त स्वंयबर सिंह पुत्र स्व. प्यारे लाल को बुधवार को दीनानगर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से गुमशुदा नाबालिग युवती को भी बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गत माह 8 अगस्त को विकासखंड यमकेश्वर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना यमकेश्वर में दी गई तहरीर में बताया कि मेरी नाबालिग भतीजी घर से बैंक गई थी जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है। तहरीर के आधार पर थाना यमकेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया, जिसके आधार पर अभियोग में 64 (2) बी.एन.एस व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चौहान के अलावा आरक्षी अमरजीत साईबर सैल, महिला आरक्षी अनीता गुसांई थाना यमकेश्वर शामिल थे।