विधायक ने किया आपदा प्रभावित सीएचसी थराली भवन का निरीक्षण
– हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 31 अक्टूबर। विधानसभा थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने गुरुवार को आपदा प्रभावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) थराली के भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनभावनाओं को देखते हुए अस्पताल को पुनः उसके मूल भवन से संचालित करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि 22 अगस्त 2025 को थराली-चेपड़ो क्षेत्र में आई भीषण आपदा के दौरान सीएचसी थराली के मुख्य भवन और आवासीय परिसर के पीछे भारी भूस्खलन हुआ था। इससे भवन को गंभीर क्षति पहुँची और मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने अस्पताल को अस्थायी रूप से ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित जिला पंचायत भवन में स्थानांतरित कर दिया था। फिलहाल वहीं से सीमित संसाधनों के साथ अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।
अब जबकि क्षेत्र की परिस्थितियाँ सामान्य हो रही हैं, स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल को मूल भवन से पुनः संचालित करने की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि अस्थायी भवन में संसाधनों की भारी कमी है, जिसके कारण मरीजों को अक्सर रेफर करना पड़ता है। मूल भवन से संचालन शुरू होने पर एक्सरे सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं फिर से उपलब्ध हो सकेंगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक टम्टा ने जिलाधिकारी गौरव कुमार और मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली से मोबाइल फोन पर बातचीत कर जनता की मांगों से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी ने इस पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक ने चिकित्सकों से भी बातचीत की और अस्पताल भवन के पीछे क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण तथा सुरक्षा कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा,
> “थराली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जल्द ही अस्पताल को जनभावनाओं के अनुरूप उसके मूल भवन से संचालित कराया जाएगा।”
विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी से महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग भी की।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य हरीश सोलियाल, सभासद दिवाकर नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, नंदू बहुगुणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, केदार दत्त जोशी, अनिल देवराड़ी, मोहन सिंह सोलवासी और उमेश देवराड़ी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
