आपदा/दुर्घटनाक्षेत्रीय समाचार

पोखरी में अग्निकाण्ड की सूचना और 2 के घायल होने की सूचना पर की गयी मॉक ड्रिल

पोखरी, 15 जून (राणा)। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के नेतृत्व में शनिवार को यहाँ तहसील परिसर में गठित आपदा प्रतिवादन टीम द्बारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

आपदा कन्ट्रोल रूम को 11,30 मिनट पर सूचना मिली कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवर मे आग लगने से व्यक्ति लोग घायल हो गये है । जिस पर आपदा प्रतिवादन टीम के सदस्य गाडी , ऐम्बुलेंस,मजदूर सहित तमाम संसाधनों को लेकर घटना स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवर पहुंचे तथा तुरंत वचाव व राहत कार्य शुरू कर दोनो घायलो को प्राथमिक उपचार देने के बाद ऐम्बुलेंस के द्बारा सीएचसी पोखरी लाया गया जहां  उनका उपचार किया गया ।

इसके बाद उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने तहसील के ब्रीफिंग रुम मे आपदा प्रतिवादन टीम के सदस्यों को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए टिप्स दिए ।

उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा घटित होने पर उससे निपटने के लिए सबसे पहले आपदा प्रतिवादन टीम के सभी सदस्य जिन्हें जो जिम्मेदारी सौपी गयी है ।उसका निर्वहन करें  तथा उपलब्ध संसाधनों का मोबिलाईजेशन , संसाधनों का जरुरत के हिसाब से प्रयोग  तथा वचाव व राहत कार्य पूरा होने पर ससाधनो को सम्भाल के रखें ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता,खंड  विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य , तहसीलदार शुधा डोभाल, डा आशिफ अल्वी, पुलिस सब इंस्पेक्टर दिलबर सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुडीर , उपकोषाधिकारी मनोज कुमार, पशु पालन से फार्मेसिस्ट आशीष रावत, गैस मैनेजर सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित, विदयुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा,उधान निरीक्षक मनोज पुडीर ,पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता विपिन कुमार ,खाधान निरीक्षक जयकिरत विष्ट आर के मोहन रावत ,वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता मोहित मिश्रा ,अपर सहायक अभियंता कुलदीप नेगी ,अवर अभियंता विनय थपलियाल सहित तमाम आपदा प्रतिवादन टीम के सदस्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!