वनों को आग से बचाने के लिए नागनाथ रेंज में मॉक ड्रिल हुयी
पोखरी, 28 जनवरी (राणा)। ग्रामीणों के सहयोग से वनों को आग से बचाने के लिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज द्वारा खाल वजेठा बीट में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीणों को वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने ग्रामीणों से कहा कि वनों के विना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है ।वन रहेंगे तो मानव जीवन रहेगा वनों से हमें शुद्ध हवा, इमारती लकड़ी और ईंधन प्राप्त होता है। साथ ही हमारा पर्यावरण शुद्ध स्वच्छ और साफ रहता है। इसलिए वनों की आग से रक्षा करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है ।
मॉक ड्रिल में वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मियों और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया । मॉक ड्रिल में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्तवाल, राजस्व उपनिरीक्षक मनीष सिह, बन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, बन दरोगा मदन मोहन सेमवाल, वन दरोगा मोहन सिंह बर्तवाल,वन आरक्षी संदीप कण्डारी, वन आरक्षी अमित मैठाणी, वन आरक्षी दीपक नेगी, सचिन सिलोडी, महेशी, पूजा रावत, यमुना नेगी, अमित भण्डारी, दिनेश सिंह ,हरीश चौहान, विनोद कुमार, कपिल कुमार, जसपाल लाल, राकेश आगरी, बाके लाल, बलवंत सिंह, देवेन्द्र सिंह, राकेश लाल दीपक सिंह कण्डारी, जितेन्द्र सिंह कुदी लाल, मोहन लाल सतीश सिंह ताजबर सिंह , सचिन सिंह सहित तमाम विभागीय कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।
