बद्रीनाथ उपचुनाव को लेकर चमोली जिले में आचार संहिता लागू
गौचर, 11 जून (गुसाईं) । बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि एमसीसी के 48 घंटे के अंदर शासकीय भवन,कार्यालयों, जन संपत्तियों,बस स्टेशनों से सभी प्रकार के पोस्टर, पंपलेट, बैनर, झंडे व वाल पेंटिंग, राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई जने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहन का दुरुपयोग व सत्ता पक्ष द्वारा समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मास मीडिया आदि के माध्यम से अपनी उपलब्धियों का प्रचार प्रसार न किया जा रहा हो। कहा कि एमसीसी के लागू होते ही शिकायत प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम 24 इन टू 7 प्रभावी रूप से कार्य करेंगे।