Front Pageआपदा/दुर्घटना

थराली में बंदरों का आतंक, चोरी के साथ ही हमला भी कर रहे हैं लोगों पर

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 18 जून। नगर पंचायत थराली में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आतंकी बंदरों ने मंगलवार की सुबह पंचायत के वार्ड नंबर 2 की एक महिला पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

आज सुबह करीब 7 बजें थराली के वार्ड नंबर 2 की नूर जहां पत्नी असफाक अहमद पर घर के बहार ही हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया हैं।जिसे परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि घायल महिला के कंधे में गंभीर चोटे आई है।

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट ने बताया कि थराली नगर क्षेत्र में लगातार बंदरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं, नागरिकों को हाथों में सामानों के पैकेट ले जाना भी मुश्किल हो गया हैं। इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चों अकेला बाजार नही जा पा रहे हैं। बिष्ट ने बताया कि बंदरों को पकड़ कर इनके आतंक से निजात दिलाने की नागरिकों ने नगर पंचायत पंचायत प्रशासन एवं वन विभाग से मांग कर चुके हैं किन्तु किसी भी स्तर पर सकारात्मक कार्रवाई नही हुई जिससे नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है।

नव दुर्गा जागृति समिति ने नगर पंचायत प्रशासन से वन विभाग के साथ समन्वयक कर उत्पाती बंदरों को पकड़ कर नागरिकों को उनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!