उत्तराखंड में मानसून मंगल तक लेकिन बारिस का पूर्वानुमान 27 जून तक
देेेहरादून, 24 जून। उत्तराखण्ड में मानसून का आगमन मंगलवार तक होने की संभावना है मगर 27 जून तक राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा अग्रिम पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के मंगलवार तक उत्तराखण्ड में प्रवेश कर सकता है।अब तक हिमालयी राज्यों में पूर्वोत्तर में मानसून पूरी तरह छा चुका है। अब जम्मू-कश्मीर तक 25 जून का मानसून के पहुंचने की संभावना है।
इधर मौसम विभाग ने राज्यभर के लिये 27 जून तक के लिये यलो एलर्ट जारी कर रखा है। राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं नैनीताल जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम तथा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम तथा हरिद्वार जिले में कहीं.कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/ गर्जना के साथ संभावना है।
चेतावनी ” वाच “: राज्य के सभी जिलों में कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / झोंकेदार हवाएं (30.40 ) चलने की संभावना ? राज्य के पि थौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, देहरादून, टिहरी एवं पौड़ी जिलों में वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है।