क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

हरेला के उपलक्ष्य में उत्तरकाशी में लगे 2.70 लाख पौधे

उत्तरकाशी 19 जुलाई । हरेला पर्व के उपलक्ष्य में जिले में संचालित वृहद वृक्षारोपण अभियान में आम लोगों की उत्साहजनक भागीदारी के चलते अभी तक दो लाख सत्तर हजार से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

प्रकृति के संरक्षण के लोक पर्व हरेला के अवसर पर गत मंगलवार को जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया था। अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत पोल गांव के हरेला वन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुद्वंशी और प्रभागीय वनाधिकारी रविन्द्र सिह पुण्डीर ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर इस अभियान का शुभारंभ किया था।

जबकि जिला मुख्यालय के नजदीक उत्तरकाशी वन प्रभाग के अंतर्गत डांग गाव के हरेला वन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन और प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी व आरएन पाण्डेय सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान के द्वारा पौध रोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत कराई गई थी।

इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव व विद्यालय के स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में विभिन्न विभागों के साथ ही ग्राम पंचायतों, वन पचायतों, युवक व महिला मंगल दलो, स्वयं सहायता समूहों और विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई जा रही है।

अभियान के दौरान जिले भर में दो लाख पौध रोपित करने का लक्ष्य तय कर पहले तीन दिन मे पचास प्रतिशत पौध रोपित किए जाने का निश्चय किया गया था। स्वयं सहायता समूहों और ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं की उत्साहजनक मागीदारी को देखते हुए ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा विभागीय लक्ष्य से अलावा स्वयं सहायता समूहो के लिए अलग से एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया ।

इस प्रकार जिले में अभियान के दौरान सभी विभागों के द्वारा कुल 308830 पौधे रोपित किये जाने के संशोधित लक्ष्य के सापेक्ष शुरूआती दिन में ही दो लाख से अधिक पौधे रोपित कर लिए गए। जिलेभर में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत आज भी बड़े पैमाने पर पौधे रोपित किए गए ।

जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से पौधारोपण की अंतिम सूचना आनी बाकी है लेकिन प्राप्त प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार अभी तक दो लाख सत्तर हजार से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार अभियान के शुरुआती तीन दिनों में उद्यान विभाग के द्वारा 32000 के लक्ष्य के विपरीत अभी तक 29600 तथा कृषि विभाग द्वारा 17000 के लक्ष्य के सापेक्ष 17000 पौधों का रोपण करवाया जा चुका है।

जिले के सभी विकास खंड कार्यालयों के लिए तय लक्ष्य 77100 के सापेक्ष 63537 का पौधारोपण किया जा चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 4500 के सापेक्ष 6683, पंचायतीरात विभाग ने 25000 के लक्ष्य के सापेक्ष 15340 पौधे रोपित कर लिए गए है। नगर निकायों के द्वारा 2409 पौधे रोपित करने के लक्ष्य के विपरीत अभी तक 2103 पौधे रोपित कर लिए गए है।

स्वयं सहायता समूहों के द्वारा एक लाख के लक्ष्य के विपरीत 124644 पौधे रोपित किए गए हैं। वन विभाग के अपर यमुना वन प्रभाग के माध्यम से तीन दिनों में 10066 पौधे रोपित किए गए हैं और अन्य वन प्रभागों से अंतिम सूचना प्राप्त होना बाकी है। यह वृहद वृक्षारोपण अभियान आगामी 15 अगस्त तक संचालित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!