क्षेत्रीय समाचार

दिवंगत आईटीबीपी जवान चंदन नेगी को पैतृक घाट पर दी गई अंतिम विदाई

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट, –

थराली, 12 सितम्बर। थराली विकास खंड के मालबज्वाड़ गांव निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान चंदन नेगी का इलाज के दौरान निधन हो गया। शुक्रवार को उन्हें पिंडर नदी स्थित पैतृक घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

गुरुवार सुबह एसआरएफ अस्पताल, बरेली में इलाज के दौरान जवान चंदन नेगी का निधन हुआ। वे आईटीबीपी की बरेली यूनिट में तैनात थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बरेली से आईटीबीपी की एक टुकड़ी उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लेकर पहुंची, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन किए।

कुलसारी स्थित पिंडर नदी के पैतृक घाट पर उनकी अंतिम यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान आईटीबीपी गौचर की टुकड़ी ने सब-इंस्पेक्टर नवल सिंह यादव के नेतृत्व में उन्हें अंतिम सलामी दी।

जवान की अंतिम यात्रा में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, भाजपा पदाधिकारी, पूर्व सैनिक और क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे। सभी ने जवान के असमय निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!