आपदा/दुर्घटना

गंगोत्री मार्ग पर मोटर साइकिल खायी मे गिरी, 2 की मौत

-uttarakhand himalaya.in –

उत्तरकाशी, 24 जून । सोमवार की दोपहर में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डी0एम0 स्लाइड गंगनानी के पास एक मोटर साइकिल के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमे सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में एक व्यक्ति गुजरात और दूसरा मध्य प्रदेश का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराह्न गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डी0एम0 स्लाइड गंगनानी के पास एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100- 150 मीटर नीचे भागीरथी नदी के तट पर जा गिरी। सूचना पर पुलिस, SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मोटर साइकिल में दो व्यक्ति सवार थे, दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

पुलिस व SDRF की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को गहरी खाई से निकालकर रोड़ हेड पर लाया गया है, शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया ।

 

*मृतक का विवरण-*

*1- श्री आशीष मिश्रा पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा, उम्र 47 वर्ष, निवासी- 22/8 पारसी मोहला इन्दोर, मध्य-प्रदेश।

*2- श्री कचाडिया मीत पुत्र श्री अश्विन भाई, उम्र 26 वर्ष, निवासी- सूरत, गुजरात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!