क्षेत्रीय समाचार

तीस सालों में 30 किमी भी आगे नहीं खिसका पोखरी ब्लॉक का मोटर मार्ग

 

पोखरी, 21 जनवरी (राणा)। इस विकासखंड के  हापला धोतीधार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 30 साल  गुजर जाने पर भी पूरा  न होने से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी सड़क  सम्पर्क से कटी हुयी है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों नें क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भेंट कर निर्माण कार्य आगे बढ़ा कर पूरा करने की मांग की है।

दशकों से अधूरे पड़े मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने हेतूक्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को ज्ञापन सौंप कर उन्हे याद दिलाया कि हापला धोती धार मोटर मार्ग का शिलान्यास 1997 में तत्कालीन केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री मेज़र जनरल भुवन चंद्र खंडूरी द्बारा किया गया था ।

बाद में इस  मार्ग का निर्माण हापला से कलसीर और कलसीर से नौली तक किया गया। लेकिन अभी धोतीधार तक 9 कि मी सड़क मार्ग का बनना वाकी है । जबकि इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्बारा 15 सितम्बर 2022 को पोखरी क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी एक ज्ञापन सौपा गया । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

लिहाजा आप अपने स्तर से इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करवाने का कष्ट करें इस मोटर मार्ग के बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ जायेगी तथा रोजगार के दरवाजे खुलेंगे

ज्ञापन  सौंपने वालों में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष और भिकोना के प्रधान धीरेन्द्र सिंह राणा, बगथल के प्रधान ललित मिश्रा, सलना की प्रधान चन्द्रकला देवी, पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, मयंक नेगी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!