Front Page

आपदाग्रस्त पिंडर घाटी में मातम के बीच नंदा उत्सव की रौनक

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली, 27 अगस्त। एक ओर पिंडर घाटी हालिया आपदा के घावों से कराह रही है, वहीं दूसरी ओर मां नंदा के आशीर्वाद की कामना में श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह का संगम देखने को मिला। सिद्धपीठ राजेश्वरी मंदिर पिछवाड़ा, ल्वाणी में मंगलवार रात 10 बजे 19वें श्री राजराजेश्वरी सांस्कृतिक संरक्षण मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। बुधवार को नंदा लोकजात यात्रा के पिलखड़ा पहुंचने पर मेले का समापन हुआ।

इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मेले के संचालन के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट ने हर साल एक लाख रुपये देने का वादा किया।

नंदा लोकजात की महिमा के संग सांस्कृतिक छटा

जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल, देवाल के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत और जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि पिलखड़ा जैसे मुख्य पड़ाव पर नंदा उत्सव का आयोजन परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने का उत्कृष्ट प्रयास है।

मेला समिति अध्यक्ष महावीर बिष्ट ने बताया कि पिछले 19 वर्षों से यह आयोजन पूरी तरह जनसहयोग के बल पर होता आ रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय लोकसंस्कृति और कलाकारों को मंच प्रदान करना है।

भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मेले में तुषार देशवाल और सुभाष कनवाल के नेतृत्व में देहरादून का म्यूजिक ग्रुप, रागिनी कला केंद्र हल्द्वानी, स्थानीय स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं और महिला मंगल दलों ने झोड़ा-चांचरी सहित लोकनृत्य और गीतों से समां बांधा।

नेताओं का आशीर्वचन और घोषणाएं

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट ने नंदा राजजात 2026 की तैयारियों पर जोर देते हुए सभी को जुटने का आह्वान किया। उन्होंने ल्वाणी क्षेत्र में भूस्खलन रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश ने भी मेले की सराहना की।

आयोजन समिति और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में महेंद्र सिंह नेगी, पुष्कर सिंह फर्स्वाण, कृष्णा बिष्ट, नरेश गौड़, मनसा राम गौड़, राजेश्वर गौड़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ. कृपाल भंडारी (जीआईसी ल्वाणी) ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!