थराली तहसील परिसर में भूकंप की मॉक ड्रिल : 10 लोग घायल, राहत-बचाव दलों ने किया सफल रेस्क्यू
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 15 नवंबर। थराली तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित भूकंप मॉक ड्रिल के दौरान ‘अचानक आए’ 6 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप की स्थिति को दर्शाया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। इस अभ्यास में तहसील प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग थराली, वन विभाग, डीडीआरएफ, एनसीसी, एसएसबी ग्वालदम और आईटीबीपी गौचर की टीमों ने तत्काल बचाव एवं राहत कार्य करते हुए सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर चिकित्सालय पहुँचाया।
शासन के निर्देश पर आयोजित इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने किया। सूचना मिलने के बाद राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुँच गईं और फंसे हुए 10 लोगों का रेस्क्यू किया। इनमें से 4 सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि 4 घायलों का तहसील परिसर में बनाए गए चिकित्सा शिविर में उपचार किया गया। दो गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया।

उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि आपदा की स्थिति में त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन कैसे संचालित किया जाए, इसे ध्यान में रखते हुए यह अभ्यास किया गया। सभी विभागों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
मॉक ड्रिल के ऑब्जर्वर, आईटीबीपी गौचर के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने कहा कि टीमों ने समयबद्ध और प्रभावी तरीके से राहत-बचाव कार्य कर अभ्यास को सफल बनाया।
मॉक ड्रिल में थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद टम्टा, सीएचसी के डॉ. आशीष नौटियाल, तहसीलदार अक्षय पंकज, रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक नौटियाल, राजस्व उपनिरीक्षक रॉबर्ट सिद्दीकी, पेशकार तोताराम जोशी, बलबीर लाल, तिलका गौतम, किशोर खाती तथा एसएसबी ग्वालदम के कृष्ण कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
