Front Pageधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ – केदारनाथ के किए दर्शन, 10 करोड़ रुपये का दान

 

बदरीनाथ, 10 अक्टूबर (कपरूवाण)। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने आज प्रातः बदरीनाथ धाम में दर्शन किए। इसके बाद पूर्वाह्न में वे केदारनाथ पहुंचे और भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों को कुल 10 करोड़ रुपये का दान भी दिया।

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का भव्य स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंडी टोपी भेंट की।

अंबानी ने दर्शन के बाद मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में चारधाम यात्रा बहुत सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं, जो अन्य धार्मिक स्थलों पर कम देखने को मिलती हैं।

अंबानी ने बताया कि वे लगभग बीस वर्षों से उत्तराखंड आ रहे हैं और अगले दस वर्षों में यहां तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाओं से जान-माल का नुकसान हुआ है, जिस पर उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वे और रिलायंस फाउंडेशन जब भी जरूरत होगी, उत्तराखंड के साथ खड़े रहेंगे।

अंबानी ने कहा कि दोनों धामों में सभी कार्य मास्टर प्लान के तहत हो रहे हैं, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाबद्ध व्यवस्थाएं अन्य स्थानों पर बहुत कम देखने को मिलती हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए वे हर संभव तरीके से उत्तराखंड सरकार के साथ खड़े रहेंगे।

इससे पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी का मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पहाड़ी टोपी और मफलर पहनाकर स्वागत किया। द्विवेदी ने बताया कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार लंबे समय से बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में दर्शन के लिए आते रहे हैं। दोनों मंदिरों के सौंदर्यीकरण में अंबानी परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अंबानी परिवार की इन धामों में गहरी आस्था और श्रद्धा है, जिसके कारण वे हर वर्ष बाबा के द्वार आकर नतमस्तक होते हैं और श्रद्धा के पुष्प अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवान और ऋषि प्रसाद सती, मुख्यमंत्री/बीकेटीसी के सलाहकार बी. डी. सिंह, सीईओ विजय थपलियाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!