सुरक्षा

बहुराष्ट्रीय समुद्री युद्धाभ्यास मालाबार 2024 हुआ शुरू ; 4 देशों की नो सेनाएं ले रही हैं हिस्सा

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (पीआइबी)। पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में भारतीय नौसेना के जहाज सतपुड़ा पर मालाबार 2024 समुद्री युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास का 28वां संस्करण 18 अक्टूबर  तक चलेगा। 1992 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू मालाबार एक महत्वपूर्ण समुद्री जुड़ाव के रूप में आगे बढता गया और बाद में इसमें जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हो गए।

युद्धाभ्यास उद्घाटन समारोह में प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों और भाग लेने वाले अन्य गणमान्य लोगों में जापान के ज्वाइंट स्टाफ के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल योशीहिदे योशिदा, यूएस पैसिफिक फ्लीट के कमांडर एडमिरल स्टीफन कोहलर, जापान सेल्फ डिफेंस फ्लीट सी-इन-सी, वायस एडमिरल कात्सुशी ओमाची और ऑस्ट्रेलियाई फ्लीट के कमांडर रीयर एडमिरल क्रिस स्मिथ, शामिल थे। साथ ही, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और यूएसए के भाग लेने वाले जहाजों, विमानों और विशेष बलों के चालक दल और नियोजन कर्मचारी भी मौजूद रहे। भाग लेने वाली नौसेनाओं के कमांडरों ने आम समुद्री चुनौतियों से निपटने और सहकारी ढांचे के निर्माण के लिए समझ, सहयोग और जुड़ाव बढ़ाने में एक्स मालाबार के महत्व को स्वीकार किया।

यह अभ्यास बंदरगाह और समुद्र में दो अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जा रहा है। मालाबार 2024 में लाइव हथियार फायरिंग, मुश्किल सतह, एंटी-एयर और एंटी-सबमरीन युद्ध अभ्यास और संयुक्त युद्धाभ्यास देखने को मिलेंगे। इस हाई-टेम्पो इवेंट में विध्वंसक, फ्रिगेट, कोरवेट और बेड़े के सहायक जहाजों के साथ-साथ लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान, जेट विमान, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर और पनडुब्बियां भाग लेंगी।

यह अभ्यास साझा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण तालमेल स्थापित करने की दिशा में संयुक्त रूप से प्रशिक्षण और संचालन करने की क्षमता को और बढ़ाने के लिए समान विचारधारा वाले देशों को एक साथ लाता है। यह अभ्यास भारतीय क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास सागर (एसएजीएआर) के दृष्टिकोण के अनुरूप है और समान विचारधारा वाले देशों के साथ भारत की बढ़ रही भागीदारी को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!