पोखरी में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
पोखरी, 7 जनवरी ( राणा)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड पोखरी परिसर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर्णप्रयाग के उपजिलाधिकारी एवं प्रभारी उपजिलाधिकारी पोखरी सोहन सिंह रागड़ ने की।
शिविर में कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, उद्यान, बाल विकास, श्रम व राजस्व सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया।
बाल विकास विभाग ने शिविर के दौरान दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएँ दी गईं, जबकि आयुर्वेदिक शिविर में 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 10 खतौनियाँ जारी की गईं। खाद्य विभाग में 5 शिकायतों का निस्तारण तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 पेंशनरों का सत्यापन किया गया।
शिविर में वन, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मयाणी निवासी फते सिंह कंडारी ने मयाड़ी सीमा पर अपनी भूमि पर पांच वर्षों से चल रहे अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए।
वहीं विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह राणा एवं पत्रकार भानु प्रकाश नेगी ने उद्यान विभाग द्वारा सुरक्षा धन जमा कराने के छह माह बाद भी पॉलीहाउस न उपलब्ध कराए जाने की शिकायत की।
जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा ने सीएचसी पोखरी में विशेषज्ञ चिकित्सकों, अल्ट्रासाउंड मशीन एवं एक्स-रे तकनीशियन की कमी की ओर ध्यान दिलाया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर नेगी ने सिमखोली–चोपड़ा सड़क की खराब स्थिति एवं हाईस्कूल विरसण भवन की जर्जर अवस्था का मुद्दा उठाया।
एडवोकेट श्रवण सती ने श्रमिक कार्ड न बनने से हो रही दिक्कतों का जिक्र करते हुए पोखरी में श्रम विभाग का कार्यालय स्थापित करने की मांग की।
काणडी–ई–चंद्रशिला के प्रधान भगत सिंह भंडारी ने ग्राम सभा को सड़क संपर्क से जोड़ने की मांग रखी, जबकि तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी ने पीएमजीएसवाई के तहत जौरासी–तोणजी सड़क निर्माण के दौरान कटे खेतों का लंबित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामचंद्र गौड़, ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, तहसीलदार जिनेंद्र नेगी, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
