पुरोला में वृहद स्वास्थ्य शिविर, सेवा पखवाड़े में 25 हजार से अधिक लोगों की जांच

उत्तरकाशी, 25 सितंबर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को उपजिला चिकित्सालय पुरोला में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत वृहद विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी और उपजिला चिकित्सालय पुरोला के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में नेत्र रोग, ईएनटी, हड्डी रोग, मानसिक रोग आदि की जांच के साथ ही परामर्श दिया गया। लोगों को काउंसलिंग और निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना वैली डॉ. आर. सी. आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज असवाल, फार्मासिस्ट श्याम चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम हरदेव राणा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश नौटियाल समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
592 शिविरों में 25 हजार से अधिक की जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत अब तक जिले में 592 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 25 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।
अब तक 2,156 महिलाओं की एएनसी जांच, 5,953 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 8,876 लोगों का उच्च रक्तचाप परीक्षण, 8,241 लोगों का मधुमेह परीक्षण, 2,215 ब्रेस्ट कैंसर जांच, 3,780 ओरल कैंसर जांच और 1,926 टीबी स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके अलावा 917 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया है।
शुक्रवार को उत्तरकाशी में लगेगा शिविर
सीएमओ ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत चिकित्सा इकाइयों के साथ-साथ नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को नगरपालिका उत्तरकाशी में शिविर आयोजित होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से जागरूक हों।
दिव्यांगों को प्रमाणपत्र व उपकरण
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से अब तक 310 दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए जा चुके हैं। साथ ही उन्हें सहायक उपकरण भी वितरित किए गए हैं।
