सीएचसी पोखरी में बहुविभागीय स्वास्थ्य शिविर, 616 लोगों को मिला लाभ
पोखरी, 22 सितम्बर (राणा)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोखरी में बहुविभागीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस विशेष शिविर का उद्देश्य प्रत्येक बेटी, बहन और माँ तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना रहा।
शिविर का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, भाजपा नगर अध्यक्ष अमर सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता और चिकित्सा निदेशक (गढ़वाल) डॉ. सी.पी. त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर में कुल 616 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों के लिए लाभकारी है, जहाँ गरीब और जरूरतमंद लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श और उपचार प्राप्त हो रहा है।
शिविर में दी गई प्रमुख सेवाएँ इस प्रकार रहीं—
ईएनटी जांच : 26
लैब जांच : 63
समाज कल्याण विभाग पंजीकरण : 107
पशुपालकों को दवा वितरण : 9
दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी : 11
कान की मशीन वितरण : 2
छड़ी वितरण : 2
श्रम कार्ड निर्माण : 6
दिव्यांग पेंशन सत्यापन : 20
वृद्धावस्था पेंशन सत्यापन : 25
इसके अलावा उद्यान, पशुपालन, कृषि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रम विभाग, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग सहित कई अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभ पहुँचाया।
शिविर में डॉ. वैष्णव कृष्णा (एसीएमओ), डॉ. निर्मला प्रसाद (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकित भट्ट (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. सत्येन्द्र कण्डारी (फिजीशियन), डॉ. इन्द्रा आर्य (ईएनटी सर्जन), डॉ. कुश ऐरन (सर्जन), डॉ. मीनाक्षी (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. ब्रिजू, डॉ. हिमांशु मुर्दाल, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र पंवार, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता, पशुधन प्रसार अधिकारी अंकित थपलियाल, सहायक कृषि अधिकारी राजेश चम्याल, सहायक उद्यान अधिकारी इंद्रजीत टम्टा, उद्यान निरीक्षक मनोज पुडीर सहित अनेक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन राहुल विष्ट ने किया।
