क्षेत्रीय समाचारपर्यावरण

हरेला पर्व पर मुन्दोली राइडर्स क्लब ने किया वृक्षारोपण

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 17 जुलाई । हरेला कार्यक्रम के तहत मुन्दोली राइडर्स क्लब, प्राईमरी विद्यालय तलौर ने वृहद रूप से विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

मुन्दोली राइडर्स क्लब के सदस्यों ने क्षेत्र के स्कूलो के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर मन्दोली गांव के ईको एडवेंचर पार्क में 142 पौधों का रोपण किया।इस मौके पर क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने बताया कि क्लब का लक्ष्य इस श्रावण मास में ग्रामीणों के सहयोग से 3 हजार पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का रखा गया हैं। जिसमें निश्चित ही क्लब को सफलता मिलेगी।

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रवीना, अंजू, कोमल, कलावती, नेहा,नीरज पंचोली,नीरज दानू,रोहन, चंद्र मोहन, नितेश,धीरज, राहुल पंचोली, राहुल पुजारी रितिक, विपिन कुनियाल, पंकज,सूरज पुजारी, साहिल,सोनू, सचिन आदि ने वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका निभाई। देवाल ब्लाक के ही तलौर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावक संघ के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर अभिभावक संघ अध्यक्ष पृथ्वी सिंह बिष्ट,अध्यापक विनोद कुमार भारती, विक्रम सिंह, प्रेम चंद्र, आंगनबाड़ी की धनेश्वरी देवी, आशा कार्यकत्री दमयंती देवी आदि के नेतृत्व में छात्र, छात्राओं ने पौधारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!