नगर आयुक्त कोटद्वार ने शहर के सभी छोटे-बड़े नालों का किया निरीक्षण
कोटद्वार, 21 माई (शिवाली)। नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने आज सफाई निरीक्षकों के साथ शहर के सभी छोटे-बड़े नाले और नालियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर आयुक्त ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सिद्धबली मार्ग स्थित नाले का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने आने वाली बरसात से पहले सभी छोटे-बड़े नाले और नालियों की सफाई करवाने के सख्त निर्देश सफाई निरीक्षकों को दिए हैं।
उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जून से पूर्व नगर निगम क्षेत्र में जितने भी छोटे-बड़े नाले व नालियां हैं, उनकी सफाई का काम हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। नगर आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शहर के सभी नाले व नालियों का सफाई का काम शुरु करा दिया गया है, जिसके लिए नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर- 1 से 20 तक 15 कर्मचारी और वार्ड नंबर- 21 से 40 तक 10 कर्मचारी अतिरिक्त लगाए गए हैं।