देहरादून गांधी पार्क में कैंटीन निर्माण पर रोक लगेगी, मुख्य नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन

सैर करने वालों की मांग पर हुआ संयुक्त निरीक्षण, पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए मांगे गए सुझाव
देहरादून, 15 अक्टूबर। गांधी पार्क में बन रही कंक्रीट कैंटीन को लेकर लंबे समय से उठ रही आपत्तियों के बाद विगत शाम नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल ने पार्क का संयुक्त निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उनके साथ नगर निगम के अभियंता तथा गांधी पार्क में दैनिक सैर करने वाले नागरिक भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने मुख्य नगर आयुक्त को बताया कि प्रस्तावित कैंटीन के निर्माण से पार्क की सुंदरता और सैर करने वालों की सुविधा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने इस मुद्दे पर नागरिकों की चिंताओं को गंभीरता से सुना और संतुष्टि व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि पार्क में सैर करने वालों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा कैंटीन का निर्माण वहां नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त ने पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए नागरिकों से सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर सैर करने वालों ने निम्न सुझाव प्रस्तुत किए—
1. बच्चा पार्क की पुरानी कैंटीन को ही सुचारू रूप से चलाया जाए और प्रवेश शुल्क न लगाया जाए।
2. बच्चा पार्क के सामने पुराने झूलों की जगह सुंदर और टिकाऊ प्लास्टिक झूले लगाए जाएं।
3. सुलभ शौचालय के समीप वाले गेट को बंद न किया जाए।
4. पार्क के पैदल मार्ग को छोटा न किया जाए।
5. पार्क में प्रतिदिन गार्ड की नियुक्ति की जाए।
6. ओपन जिम उपकरणों की नियमित देखभाल की जाए।
7. बैठने के लिए अतिरिक्त बेंचें लगाई जाएं।
सभी सुझावों पर मुख्य नगर आयुक्त का रुख सकारात्मक रहा और उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांधी पार्क को और अधिक आकर्षक व जनहितकारी बनाने के लिए नगर निगम हर संभव कदम उठाएगा।
इस संयुक्त निरीक्षण में समाजसेवी जगमोहन मेंदीरत्ता, पार्षद रोहन चंदेल, नरेश चंडोक, संदीप मल्होत्रा, हिमांशु अरोरा, फ्लोरेंस पांधी और एस.एस. रजवार सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
