शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत पोखरी ने स्वच्छता अभियान चलाया
पोखरी, 12 जून (राणा ) शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सप्ताह के तहत आज सोमवार को नगर पंचायत पोखरी के सौजन्य से नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अभियंता रोशन पुंडीर के निर्देशन में नगर क्षेत्र में नगर पंचायत कर्मियों और पर्यावरण मित्रो द्वारा लाउडस्पीकर, सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान बृहद प्रचार प्रसार किया गया तथा सफाई अभियान के तहत दो कुंतल से अधिक प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया तथा लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने लोगों से स्वचछता का आहवान करते हुये कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें घर का कूड़ा कचरा खुले में न फेंके। नगर पंचायत की गाड़ी को ही घर का कूड़ा दे तथा स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत को सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर विजय प्रसाद चमोला ,आशीष चमोला , आशीष कुमार , शकुन्तला देवी , सहित तमाम नगर पंचायत कर्मचारी और पर्यावरण मित्र मौजूद थे ।
