नागनाथ इंटर कॉलेज जाने का रास्ता जीर्णशीर्ण, छात्रों को हो रही परेशानी
पोखरी, 6 फरबरी (राणा)। नगर पंचायत द्बारा निर्मित देवर से राजकीय इंटर कालेज नागनाथ जाने वाला पैदल रास्ता देवर के पास वर्षांत में पुस्ता टूटने से लगभग 100 मीटर के करीब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।
इस क्षतिग्रस्त रास्ते के पत्थर और टाईल्स जगह जगह बिखरी हुई है। जिस कारण जहां छात्र छात्राओं को कालेज आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों को काश्तकारी के लिए जंगल जाने और नागनाथ स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
वर्षांत के समय यहां पर कीचड और फिसलन् से समस्या और भी बढ़ जाती है । ग्रामीण गजेंद्र सिंह दीवान ,अनूप सिंह रावत पूर्व पार्षद समुद्रा देवी ,जीता सिंह दीवान ,ऊषा दीवान सहित तमाम ग्रामीणों ने छात्र छात्राओं और ग्रामीणों के हित में नगर पंचायत से तत्काल क्षतिग्र्रस्त रास्ते को ठीक करने की मांग की है ।