क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

कुरुड़ का नंदादेवी पर्यटन विकास मेला सम्पन्न, माता की डोलियां कैलाश विदा हुईं

गोपेश्वर, 26 अगस्त (गुसाईं) । सांस्कृतिक महत्व के नन्दादेवी पर्यटन विकास मेला कुरुड़ का पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को विधिवत समापन हो गया।मेले का समापन मुख्य अतिथि जिला पंचायत बूरा वार्ड की सदस्य श्रीमती भगवती देवी द्वारा किया गया। वहीं सिद्धपीठ कुरुड़ से मां नन्दादेवी राजराजेश्वरी की दोनों उत्सव डोलियां कैलाश के लिए विदा हो गई।

इस दौरान समस्त देवी भक्तों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां भगवती को कैलाश के लिए विदा किया। भगवती नंदा की दशोली की डोली रविवार को सेरा गांव में प्रवास करेगी। सेरा के ग्रामीण भगवती नंदा की डोली के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। उधर बधाण की डोली उस्तोली में प्रवास करेगी।

इस दौरान सभी माता के भक्तों के जयकारे से देवमय माहौल के साथ दशोली की डोली फरखेत और बधाण की डोली अपने प्रथम पड़ाव के लिए रवाना हो गई। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखबीर रौतेला, बधाण कमेटी के अध्यक्ष नरेश शास्त्री, पुजारी मुंशी चंद्र, कन्हैया प्रसाद, मंशा राम गौड़, दिनेश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, प्रकाश गौड़ विजय प्रसाद गौड़ समेत समस्त गौड़ पुजारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!